Indian Railway: दो लोको जोड़कर मल्टीपल लोको(Multiple loco) तैयार किया

Indian Railway: दो लोको जोड़कर मल्टीपल लोको(Multiple loco) तैयार किया

एसी शेड इटारसी ने WAP 4 लोको में बदलाव किया

इटारसी। विद्युत लोको शेड इटारसी (Electric loco shed itarsi) ने कोरोना काल में आपदा को अवसर में बदलते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। सीनियर डीईई टीआरएस वांछित खरे (Senior DEE TRS Vanchit Khare) के नेतृत्व में  WAP 4 लोको में बदलाव कर दो लोको जोड़कर मल्टीपल लोको तैयार किया है जिसका बानापुरा साइडिंग पर लोड के साथ ट्रायल रन किया। जल्द ही इसका उपयोग मालगाड़ी के साथ किया जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर(Divisional Railway Manager Uday Borwankar) के निर्देशन व मार्गदर्शन में भोपाल मंडल रेल प्रशासन ने कोरोना आपदा काल को अवसर में बदलते हुए नए आयाम प्राप्त किये हैं। वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस), इटारसी वांछित खरे के नेतृत्व में फिर से नई उपलब्धि हासिल करते हुए विद्युत लोको शेड में ई-6 अनुभाग द्वारा WAP 4 लोको, जो केवल कोचिंग ट्रेनों में चलाए जाते हैं, उसमें बदलाव करके 2 लोको जोड़कर मल्टीपल लोको तैयार किया  एवं बानापुरा साइडिंग पर लोड के साथ ट्रायल रन किया। इस रन के पश्चात शीघ्र ही इसका मालगाडिय़ों के साथ भी उपयोग किया जा सकेगा। शेड के इस प्रयास की सराहना मुख्य विद्युत इंजीनियर आरके गुप्ता(Chief Electrical Engineer RK Gupta) एवं मंडल रेल प्रबन्धक उदय बोरवणकर ने की है, साथ ही रुपये 10,000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

बता दें कि इससे पूर्व विद्युत लोको शेड, इटारसी के रेल कर्मियों ने शेड के सभी 47 टाओ लोको (इंजन) को सफलतापूर्वक टाओ-चि लोको में परिवर्तित कर दिया था, जिससे लगभग 116.6 करोड़ रुपए की बचत हुई। तत्समय शेड द्वारा किए कार्य की महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल, शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने सराहना करने के साथ ही 50,000 रूपए का नगद समूह पुरस्कार देने की घोषणा की थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!