
विधायक के साथ सीरियल अनुपमा की पाखी करेंगी महाआरती
इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज, झूलण सेवा समिति, शिवभक्त सेवा समिति एवं समस्त व्यापारियों द्वारा आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जवाहर बाजार स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर छप्पन भोग प्रसादी का आयोजन किया गया है।
इस दौरान महाआरती भी होगी। जिसमें नर्मदापुरम के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), अभिनेता राहुल चेलानी (Rahul Chelani) के साथ ही स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे प्रसिद्ध टीवी सीरियल (TV Serial) में अनुपमा (Anupama) की पाखी ( Pakhi) का पात्र अदा करने वाली शहर की बेटी मुस्कान बामने (Muskan Bamne) उपस्थित होकर महाआरती करेंगी।
पूज्य पंचायत सिंधी समाज के प्रवक्ता मनीष वसानी ने बताया कि संभवत: प्रदेश का यह एकमात्र ऐसा छप्पन भोग का आयोजन है, जहां देवों के देव महादेव को छप्पन भोग लगाया जाता है। शाम साढ़े छह बजे महाआरती का आयोजन किया है। तत्पश्चात छप्पन भोग प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इसके लिए जवाहर बाजार स्थित भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर शानदार साज सज्जा एवं विद्युत व्यवस्था की गई है। समिति की मानें तो लगभग सात से आठ हजार श्रद्धालु छप्पन भोग प्रसादी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ग्रहण करेंगे।