घर पर आसान तरीकों से तैयार करें कागज के इयररिंग्स
trendy earrings

घर पर आसान तरीकों से तैयार करें कागज के इयररिंग्स

इटारसी। डिजाइनर इयररिंग्स बाजार (Designer earrings market) में देखने को मिलती हैं। ये इयररिंग्स देखने में काफी स्टाइलिश और यूनिक लगती हैं, जिसे आप अलग-अलग ओकेजन के हिसाब से कैरी कर सकती हैं। काफी समय से बाजारों में पेपर के बने हुए इयररिंग्स ट्रेंड में हैं। पर मार्केट में इन इयररिंग्स की कीमत बहुत ज्यादा है, इसलिए आप इन ट्रेंडी इयररिंग्स (Trendy earrings) को घर पर भी बनाकर तैयार कर सकती हैं। बता दें कि इन इयररिंग्स को बनाने के लिए बहुत कम सामानों की जरूरत होती है और इन्हें बनाने में ज्यादा खर्च भी नहीं आता है।

कार्डबोर्ड और पेपर की मदद से बनाएं इयररिंग
हम सभी के घर पर पेपर और कार्डबोर्ड बड़ी आसानी से मिल जाते हैं, इस कारण इनसे क्राफ्ट बनाने में आपको बाहर से ज्यादा सामान खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है। घर पर रखे सामानों की मदद से ही आप कार्डबोर्ड पेपर इयररिंग बना सकती हैं, आइए जानें क्या है इन इयररिंग्स को बनाने का आसान तरीका।

सामान
कार्डबोर्ड- 1
पेपर- 1
पेंट- पसंद के हिसाब से
इयररिंग्स हुक- 2
ग्लू- 1
कैंची- 1

बनाने का तरीका
पेपर और कार्डबोर्ड से इयररिंग्स बनाने के लिए सबसे पहले एक कार्डबोर्ड शीट लें और उसे मनपसंद शेप में कट कर लें।
इसके बाद कार्डबोर्ड के ऊपर ग्लू की मदद से व्हाइट पेपर चिपकाएं और पेपर को पेंट करें। अगर आप इयररिंग्स को सिंपल लुक देना चाहती हैं तो इन्हें किसी एक कलर से ही पेंट करें, वहीं बोल्ड लुक देने के लिए आप कई सारे रंगों का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कलर सूखने के बाद इयररिंग्स वाले हुक में इन कार्डबोर्ड के टुकड़ों को सेट करें।
इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी कार्डबोर्ड पेपर इयररिंग तैयार हो जाएगी। जिसे आप अपने रेगुलर या कैजुअल लुक के साथ कैरी कर सकती हैं।

images 1

क्विलिंग पेपर से तैयार करें इयररिंग्स
स्कूल में बच्चों द्वारा क्विलिंग पेपर की मदद से कई क्राफ्ट आइटम्स बनवाए जाते हैं, आप चाहें तो इन पेपर की मदद से इयररिंग्स भी तैयार कर सकती हैं। ये पेपर बहुत ही हल्के होते हैं, जिस कारण इन्हें पहनने से आपके कानों पर बोझ नहीं पड़ेगा। इन्हें बनाना क्राफ्ट को बनाने जितना ही आसान है, आइए जानते हैं इन इयररिंग्स को बनाने के स्टेप्स।

सामान
क्विलिंग पेपर- 1 पैकेट
ग्लू- 1
इयररिंग हुक- 2

बनाने का तरीका
इन इयररिंग्स को बनाने के लिए सबसे पहले क्विलिंग पेपर को किसी पेन की मदद से रोल करें और गोल शेप दें।
इसके बाद ग्लू की मदद से क्विलिंग पेपर को चिपका दें और थोड़ी देर के लिए ग्लू सूखने के लिए रख दें।
अब क्विलिंग पेपर के रोल को आपस में जोड़ दें और मनपसंद शेप दें।
आखिर में इयररिंग हुक के साथ इन क्विलिंग पेपर को जोड़ दें।
इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी क्विलिंग पेपर इयररिंग बनकर तैयार हो जाएंगी।
अगर आप और इयररिंग्स के साथ और क्रिएटिविटी दिखाना चाहती हैं, तो अलग-अलग रंग के क्विलिंग पेपर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से इयररिंग्स और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी।

कलरफुल चार्ट पेपर से तैयार करें इयररिंग्स
रंग बिरंगे चार्ट पेपर देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। आप चाहें तो इन चार्ट पेपर की मदद से भी स्टाइलिश इयररिंग्स तयार कर सकती हैं। इसे आप पंख या बॉल जैसे यूनिक शेप में तैयार कर सकती हैं।

सामान
चार्ट पेपर- 1
बिड्स- 2
इयररिंग हुक- 2

बनाने का तरीका
इस तरह की इयररिंग्स बनाने के लिए सबसे पहले आप चार्ट पेपर लें और इन्हें कैंची की मदद से कट कर लें।
फिर इन इयररिंग्स को कट करने के बाद आप चार्ट पेपर को मनपसंद शेप दें।
इसके बाद शेप दिए हुए पेपर इयररिंग्स में छेद करके हुक लगाएं।
इन आसान स्टेप्स के साथ आपकी चार्ट पेपर इयररिंग्स तैयार हो जाएंगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!