मंडी प्रशासन किसानों और व्यापारियों की बैठक में किया यह निर्णय

मंडी प्रशासन किसानों और व्यापारियों की बैठक में किया यह निर्णय

मूंग खरीदने पर व्यापारी करेंगे दो लाख का तत्काल भुगतान

इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krashi Upaj Mandi) में किसान अपनी उपज खुली नीलामी में बेचने के बाद तत्काल व्यापारियों से दो लाख का भुगतान ले सकेगा। भारतीय किसान संघ, कृषि उपज मंडी प्रषासन और व्यापारी प्रतिनिधियों के मध्य हुई बैठक में इस पर सहमति बन गयी है। यदि बोली लगने के बाद मापदंड के अनुसार बोली को निरस्त किया जाता है तो व्यापारी के हम्मालों को ही किसान की उपज वापस ट्राली में रखवायी जाए, इस मांग पर भी व्यापारियों ने सहमति दे दी है।
आज तीनों पक्षों के बीच एसडीओ राजस्व के कार्यालय में एसडीओ राजस्व एमएस रघुवंशी (SDO Revenue MS Raghuvanshi) की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में मंडी सचिव उमेश बसेड़िया शर्मा (Mandi Secretary Umesh Basedia Sharma) भी उपस्थित थे। बैठक में मंडी संबंधी समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गई। भारतीय किसान संघ के मंडी प्रभारी रामस्वरूप चौरे ने बताया की मंडी में विगत मूंग उपार्जन से अनेकों समस्याओं का सामना किसान कर रहा है। बैठक में किसानों ने उपज को बड़े तौल कांटों से ही तुलाई करने की मांग की है जिससे तौल में गड़बड़ी की कोई आशंका ना रहे। किसानों ने मांग की है कि मंडी परिसर में नई ग्रेडिंग मशीन लगाई जाए जिससे किसानों को कम कीमत में ही मंडी परिसर के अंदर आसानी से ग्रेडिंग की सुविधा प्राप्त हो सके। इस विषय पर मंडी सचिव ने बताया कि प्रस्ताव मंडी प्रशासन ने शासन को भेजा जा चुका है।
संघ का कहना है कि किसानों के ठहरने हेतु मंडी परिसर में विश्रामगृह तो है, किंतु सुविधाओं का अभाव है। अतः शीघ्रता से किसान विश्राम गृह में व्याप्त अव्यवस्थाओं को व्यवस्थित की जाए जिससे किसान आसानी से मंडी परिसर में ही रात गुजार सकें। किसानों की ट्रालियों को मंडी परिसर में लाइन से लगवाने हेतु शेडों में मार्किंग की जाए एवं एंट्री गेट पर ही ट्राली की नंबरिंग कर उक्त वर्णित स्थान पर ही जाने की हिदायत दी जाए जिससे आसानी से किसान अपनी ट्राली लगा सकेंगे।
बैठक में भारतीय किसान संघ के जिला मंत्री उदय पांडे जिला सह मंत्री एवं जिला मीडिया प्रभारी रजत दुबे, मोर सिंह राजपूत, तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे, जिला उपाध्यक्ष लखनलाल चौधरी, लीलाधर राजपूत, तहसील मंत्री सुभाष साद, आरबी चौधरी, सरदार यादव, राजेश साध, रामस्वरूप चौरे, सुनील सिंह चौहान, रघुनंदन चौरे, जगदीश कुशवाह, राजू तोमर, ओमप्रकाश महालहा, सल्लू चौधरी, हरिशंकर साहू, जीवन उइके आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!