मंडी की दुकानों में काबिज, हद से बाहर तक अतिक्रमण किया

मंडी की दुकानों में काबिज, हद से बाहर तक अतिक्रमण किया

इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krashi Upaj Mandi) की दुकानों में कारोबार करने वाले तीन दर्जन से अधिक दुकानदारों ने सीमा से बाहर जाकर अतिक्रमण (Encroachment) कर लिया है। ये दुकानें मंडी परिसर और नेशनल हाईवे के मध्य बनी हैं। दुकानदारों के अतिक्रमण से NH 69 किनारे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। मंडी सचिव ने करीब 43 दुकानदारों को नोटिस भेजकर स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा है, अन्यथा प्रशासन हटाएगा तो हर्जाना भी देना पड़ेगा।
नेशनल हाईवे 69 के समानांतर कृषि उपज मंडी की चारदीवारी में बनी दुकानों में मंडी में कारोबार करने वाले व्यापारियों को मंडी प्रशासन ने दुकानें आवंटित की हैं। इन दुकानों पर काबिज व्यापारियों ने दुकानों के बरांडा के बाद करीब बीस फुट आगे जाकर अतिक्रमण कर लिया है जो नेशनल हाईवे के काफी निकट है। ऐसे में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा ने एसडीएम और मंडी में भारसाधक अधिकारी एमएस रघुवंशी (MS Raghuwanshi, SDM) के निर्देश पर इन सभी दुकानदारों को नोटिस भेजकर अतिक्रमण हटाने को कहा है।

प्रशासन ने हटाया तो महंगा पड़ेगा
मंडी प्रशासन ने कहा है कि सैण्ड्रीशॉप (Sandrishop) के सामने किया अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए। यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो यह शासकीय निर्देशों की अवहेलना माना जाएगा। शॉप के सामने का खुला बरामदा आम जनता के आवागमन के उपयोग हेतु हमेशा खुला रहेगा, उस पर किसी प्रकारका अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। पांच दिन में अतिक्रमण स्वयं हटा लें। यदि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई तो उसका हर्जाना, खर्चा भी दुकानदार से ही वसूल किया जाएगा। इस बीच कोई बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की गई तो जेल भी भेजा जा सकता है।

इन दुकानदारों को दिया है नोटिस
उदित चौरे पिता चंद्रगोपाल चौरे रैसलपुर, नेहरु पिता रामावतार यादव खेड़ा इटारसी, राजेश पिता रामावतार यादव खेड़ा इटारसी, रामावतार पिता ठकरी प्रसाद यादव खेड़ा इटारसी, राजीव पिता लक्ष्मीकांत यादव खेड़ा इटारसी, राहुल पिता संतोष यादव खेड़ा इटारसी, अहमद खान, दीपक पिता खेमचंद यादव खेड़ा इटारसी, राकेश पिता प्रभुदयाल यादव खेड़ा इटारसी, मुकेश पिता रामावतार यादव खेड़ा इटारसी, हेमराज पिता नेतराम यादव खेड़ा इटारसी, कृष्णा पिता घनश्याम यादव खेड़ा इटारसी,

इनका कहना है…
मंडी की दुकानों के सामने किये अतिक्रमण को हटाने हमने दुकानदारों को नोटिस दिया है और नगर पालिका सीएमओ से भी पत्राचार किया है कि यदि अतिक्रमण हटाने की स्थिति बनी तो सहयोग देकर अतिक्रमण हटाए जाएं। अभी खरीद का सीजन चल रहा है, इसलिए दुकानदारों को मौका दिया है कि वे स्वयं ही हटा लें। सीजन कमजोर होने पर मंडी प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। इसका हर्जाना, खर्चा संबंधित व्यापारी से ही लिया जाएगा।
उमेश बसेडिय़ा शर्मा (Umesh Basedia Sharma, Market Secretary)

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!