फरीदाबाद घटना के विरोध में विहिप ने दिया ज्ञापन

फरीदाबाद घटना के विरोध में विहिप ने दिया ज्ञापन

इटारसी। फरीदाबाद (Faridabad) में एक युवक द्वारा एक युवती की हत्या के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) नगर प्रखंड समिति ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन यहां एसडीएम कार्यालय में दिया। विहिप ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली के पास फरीदाबाद (Faridabad) में 27 अक्टूबर को निकिता तोमर (Nikita Tomar) की दिन दहाड़े तौसीफ नामक युवक ने दोस्त रेहान के साथ सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके विरोध में विहिप ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
विश्व हिन्दू परिषद ने इसमें लव जिहाद का एंगल बताते हुए कहा कि युवक धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डाल रहा था जो निकिता ने स्वीकार नहीं किया। विहिप ने कहा कि इस तरह के तत्वों और ऐसी हरकतों पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाये जाना चाहिए और फरीदाबाद की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग विहिप की नगर प्रखंड समिति ने की है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!