भारतीय किसान संघ ने फसलों की सर्वे को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

भारतीय किसान संघ ने फसलों की सर्वे को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

इटारसी। भारतीय किसान संघ(Bhartiya kisan sangh) इटारसी ने खराब हुई सोयाबीन(Soybean) और मक्का(corn) की फसलों के सर्वे की मांग को लेकर तहसीलदार तृप्ति पटेरिया(Tehsildar Trapti Pateria) को ज्ञापन सौंपा। जिला प्रवक्ता रजत दुबे(District pravakta Rajat Dubey) ने बताया कि तहसील के अंतर्गत विभिन्न गांवों में सोयाबीन एवं मक्का की फसल अधिक मात्रा में खराब हुई है किसानों को आर्थिक और मानसिक क्षति हुई है जिसका प्रशासन द्वारा सर्वे कराकर उचित राहत राशि प्रदान की जाए।

किसानों ने समस्या भी बताई
भारतीय किसान संघ ने अन्य समस्याओं से भी तहसीलदार को अवगत कराया। पूर्व में वर्ष 2018-19 में किसानों की मक्का की राहत राशि रूकी हुई है जिसे भी शीघ्रता से डाली जाए तथा वर्षाकालीन मूंग, उड़द की फसलों को भी भारी नुकसान हुआ हैं। उनका भी सर्वे कराकर मुआवजा प्रदान किया जाएगा। ग्राम रूपापुर से घोघरी पहुंच मार्ग निर्मित किया जायए ग्राम दमदम से कांदई गोहो मार्ग निर्मित किया जाये तथा गजपुर रेल्वे नदी(Railway nadi) पर ओव्हर ब्रिज(Over bridge) का निर्माण किया जाए।

उग्र आंदोलन करने की बात कही
संघ पदाधिकारियों ने शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं होती हैं। तो भविष्य में भारतीय किसान संघ उग्र आंदोलन करेगा। ज्ञापन देते समय भारतीय किसान संघ के तहसील अध्यक्ष श्रीराम दुबे(Tehsil President Shri Ram Dubey), सरदार यादव, लीलाधर राजपूत, राममोहन साहू, श्यामकिशोर लौवंशी, सुरेन्द्र चैर, अनिल लौवंशी, श्यामशरण तिवारी, सद्दाम पटैल, रामस्वरूप चैरे, अभिषेक मलैया, सुभाष साध आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!