सरदार पटेल की परिकल्पना को पूर्ण कर रहे हैं प्रधानमंत्री

सरदार पटेल की परिकल्पना को पूर्ण कर रहे हैं प्रधानमंत्री

कुर्मी क्षत्रिय समाज (Kurmi Chatriya Samaj) के आयोजन में बोले मंत्री रामखेलावन पटेल

इटारसी। लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की परिकल्पना थी, एक भारत, श्रेष्ठ भारत। जिसे वर्तमान समय में पूर्ण कर रहे हैं, अदम्य साहस वाले देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi)। यह विचार मप्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री रामखेलावन पटेल (Social Justice Minister Ramkhelavan Patel) ने इटारसी में आयोजित कुर्मी क्षत्रिय समाज के कार्यक्रम में व्यक्त किये।
मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज जिला होशंगाबाद द्वारा सरदार पटेल सामाजिक भवन वर्मा कॉलोनी पुरानी इटारसी में समाज संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री रामखेलावन पटेल का सम्मान समारोह आयोजित किया था। इस अवसर पर रीवा जिले की सुवासरा विधानसभा के विधायक प्रदीप पटेल (Legislative Assembly MLA Pradeep Patel) भी मौजूद थे। इन दोनों ही अतिथियों का सम्मान कुर्मी क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष एनपी चिमानिया, चौरिया कुर्मी समाज के अध्यक्ष राममोहन मलैया एवं रेवांचल कुर्मी समाज के अध्यक्ष सुधीर गौर ने किया। समाज की महिलाओं की ओर से भी ऊषा चिमानिया, मृदुला चौधरी, सुषमा गौर आदि ने मंत्री रामखेलावन उनकी पत्नी एवं कुर्मी समाज महिला संगठन की संयोजक ऊषा पटेल (Usha Patel) का स्वागत सम्मान किया। अन्य उपस्थितों ने भी अतिथियों का स्वागत किया।

संबोधित करते हुये मंत्री रामखेलावन पटेल ने कहा कि जिस प्रकार लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपने अदम्य साहस व रणकौशल से सैंकड़ों रियासतों के खंड-खंड में बंटे हमारे आजाद भारत को अखंड भारत में परिवर्तित कर एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना की थी। उसे आज सही मायने में पूर्ण किया है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाकर। रीवा विधायक प्रदीप पटेल ने भी सामाजिक एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि जितनी हिस्सेदारी समाज और सत्ता में उसकी उतनी भागीदारी। कार्यक्रम में दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (District Panchayat President Kushal Patel), जिला पंचायत सदस्य बाबू चौधरी (District Panchayat Member Babu Chaudhary), पटेल समाज सेवा समिति अध्यक्ष गुलाब दास महतो (Patel Samaj Sewa Samiti Chairman Gulab Das Mahato), चंद्रगोपाल मलैया (Chandragopal Malaiya), मोहन झलिया, डॉ. प्रदीप चौधरी, शिवकिशोर रावत, एसएस पटेल, एएल महालहा, चंचल पटेल, मधु पटेल, संतोष चौरे, अनिल वर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन मोहन गौर ने एवं आभार सुरेश चिमानिया ने व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!