विधायक ने जल्द सर्वे करके मुआवजा दिलाने आश्वस्त किया

विधायक ने जल्द सर्वे करके मुआवजा दिलाने आश्वस्त किया

इटारसी। अतिवृष्टि (Heavy rain) से बने चिंताजनक हालात के बीच बाढ़ पीडि़तों से मिलकर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने आश्वस्त किया है कि जल्द ही सर्वे कराके मुआवजा दिलाया जाएगा। नदी मोहल्ला (Nadi Mohalla) में कलेक्टर (Collector) के पहुंचने पर विधायक ने उनसे बात की। कलेक्टर ने भी जल्द ही सर्वे (Survey) कराके मुआवजा देने के लिए आश्वस्त किया।
इस अवसर पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के साथ विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर भाजपा महामंत्री राहुल चौरे सहित अनेक कार्यकर्ता साथ रहे। पुरानी इटारसी में वहां के नेता विधायक के साथ बाढ़ की स्थिति देखने के लिए पहुंचे और लोगों को मदद का आश्वस्त किया। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Chief Municipal Officer) श्रीमती हेमेश्वरी पटले भी मौजूद रहीं।
विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने सुबह पुरानी इटारसी (Old Itarsi) के गोंडी मोहल्ला ( Gondi Mohalla), मालवीयगंज (Malviyaganj) के नदी मोहल्ला (Nadi Mohalla), सीपीई (CPE) की दीवार, पिंक सिटी (Pink City) के पास घाटली रपटा, जुझारपुर रोड (Jujharpur Road), पुरानी इटारसी क्षेत्र, सनखेड़ा नाका (Sankheda Naka) क्षेत्र जाकर बाढ़ से उपजी परिस्थिति का जायजा लिया और आमजन की परेशानी देखी और लोगों को शीघ्र मुआवजा दिलाने के लिए आश्वस्त किया।

राहत शिविर में जाकर मिले

विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा नदी मोहल्ला स्थित मेकलसुता आईटीआई (Mekalsuta ITI) में बने राहत शिविर (Relief Camp) में बाढ़ पीडि़तों से मिलने पहुंचे थे। यहां उन्होंने सभी की परेशानी सुनी। लोगों ने विधायक से कहा कि इस प्राकृतिक आपदा से उपजी स्थिति में सबसे बड़ी चिंता यह है कि नदी के तेज बहाव में उनके घरों के भीतर पानी घुसा, घर में रखा अनाज पूरी तरह से भीगकर खराब हो गया। अब उनके सामने खाने-पीने की परेशानी आ गयी है। विधायक से उन्होंने जल्द सर्वे करके मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया जिस पर डॉ. शर्मा ने जल्द सर्वे कराके मुआवजा दिलाने आश्वस्त किया।

प्रभावितों को भोजन वितरण किया

प्रशासन ने नगर पालिका की मदद से बाढ़ प्रभावितों के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये। दोपहर के भोजन में प्रशासन के अलावा गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा (Gurdwara Shri Gurusingh Sabha) की ओर से भी प्रभावितों को खिचड़ी बनाकर भेजी गयी। शाम के भोजन के लिए भी नगर पालिका (Municipality) की ओर से भोजन के दो हजार पैकेट बांटने के निर्देश विधायक डॉ. शर्मा ने दिये हैं। इसके अलावा गुरुद्वारा की ओर से रात के समय भी खिचड़ी वितरण के लिए विधायक ने आश्वस्त किया है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!