विधायक ने कहा, अब टीकाकरण और इलाज की सुविधा मिलेगी

विधायक ने कहा, अब टीकाकरण और इलाज की सुविधा मिलेगी

रामनगर में 21.60 लाख से बने उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण

इटारसी। नयायार्ड के रामनगर में 21.60 लाख रुपए से निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण आज दोपहर में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (District Panchayat President Kushal Patel), ग्राम पंचायत मेहरागांव के सरपंच जितेन्द्र पटेल (Sarpanch Jitendra Patel), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, योगेश भेरूआ उपस्थित रहे। डॉ. शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। देवी सरस्वती की पूजा अर्चना की।
उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण करते हुए विधायक डॉ.शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहां पर एक उप स्वास्थ्य केन्द्र की नितांत आवश्कता थी जिसे शासन ने पूर्ण किया है। उन्होंने कहा की अब इस क्षेत्र के लोगों को विशेषकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को अपने इलाज/टीकाकरण आदि के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से एमपीडब्ल्यू सुनील साहू (MPW Sunil Sahu) ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्ययोजना की जानकारी दी। लोकार्पण कार्यक्रम में पीयूष शर्मा, भगवती चौरे, सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी, जनपद सदस्य, वार्ड मेम्बर, गणमान्य नागरिक सहित डॉ.चंदन चावड़ा, दुलारी मीना, डॉ.उमेश सिंह, संगीता इरपाचे, आशा सोनपुरे, रानी पटेल, रजनी चौरे, मधु पटेल, सुनीता बिल्लोरे, साधना पटेल सहित स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!