सांसद ने किया पंजीकृत डॉक्टरों से सेवा देने का आग्रह

सांसद ने किया पंजीकृत डॉक्टरों से सेवा देने का आग्रह

अस्पताल का निरीक्षण करने इटारसी पहुंचे उदय प्रताप सिंह

इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह ने सोमवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं और उपचार के विषय में अस्पताल अधीक्षक से जानकारी ली तथा आ रही समस्या पर चर्चा की। सिंह सिवनी मालवा एवं डोलरिया होते हुए इटारसी पहुंचे थे।
सांसद ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Superintendent Dr. RK Chaudhary) से अस्पताल में डॉक्टर्स, स्टाफ, उपकरणों एवं संसाधनों के बारे में जानकारी ली। सांसद उदय प्रताप सिंह ने अधीक्षक एवं एसडीएम से कहा कि इटारसी में जितने भी पंजीकृत डॉक्टर हैं, इस संकट की घड़ी में अपनी सेवाएं देने के लिए आग्रह किया जाएगा जिससे इटारसी को सुरक्षित किया जा सके एवं सभी मरीजों का इलाज इटारसी में ही किया जा सके। एसडीएम एवं अधीक्षक ने कहा कि तत्काल सभी डॉक्टरों को बुलाकर अपनी सेवाएं देने के लिए आग्रह किया जाएगा। जिससे इटारसी ही नहीं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को भी सुविधा मिल सके। अस्पताल में मुख्य रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल (MP representative Deepak Agarwal), भाजपा जिला मंत्री कल्पेश अग्रवाल (BJP District Minister Kalpesh Agrawal), भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह (BJP Municipal President Joginder Singh), भाजपा नगर कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल (BJP city treasurer Ajay Agrawal), शैलेश जैन (Shailesh jain) मुख्य रूप से उपस्थित थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!