विधायक कप कबड्डी का रोमांचक मुकाबला नर्मदा क्लब ने जीता

विधायक कप कबड्डी का रोमांचक मुकाबला नर्मदा क्लब ने जीता

नर्मदापुरम। खेल एवं युवा कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) द्वारा आयोजित विधायक कप (MLA Cup) दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता (Kabaddi Competition) में नर्मदा क्लब (Narmada Club) ने पुलिस लाइन (Police Line) को हराकर खिताब पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबला बेहद करीबी और रोमांचक रहा।
प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन आठ मैचों के साथ समापन हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में खेली जाने वाली टीमों के लिए विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma) ने पर्ची डलवाई जिसमें पहला सेमीफाइनल एसपीएम और पुलिस लाइन के बीच, दूसरा सेमीफाइनल नर्मदा क्लब और बड़ोदियाकलॉ के बीच खेला। सेमीफाइनल में एसपीएम और नर्मदा क्लब जीतकर फाइनल में पहुंचे।
पहले सेमीफाइनल में एसपीएम ने पुलिस लाइन को 33-24 से और दूसरे सेमीफाइनल (Semi-Final) में नर्मदा क्लब ने बड़ोदिया कलॉ को 37-32 से पराजित किया। फाइनल मैच नर्मदा क्लब और एसपीएम के बीच खेला गया। कड़े मुकाबले के साथ नर्मदा क्लब ने 35-32 से मैच जीतकर एसपीएम (SPM) को पराजित कर विधायक कप पर कब्जा किया । तीसरे स्थान के लिए पुलिस लाइन और बड़ोदिया कलॉ के बीच मैच हुआ जिसमें 18-16 से मैच जीतकर पुलिस लाइन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता नर्मदा क्लब नर्मदापुरम (Narmadapuram) को 10000 रुपए नगद राशि विधायक कप और मैडल प्रदान किया। द्वितीय स्थान पर एसपीएम नर्मदापुरम ने 5000 रुपए, विधायक कप और मैडल प्राप्त किया। तीसरे स्थान पर रही पुलिस लाइन को 3000 रुपए, विधायक कप और मैडल दिया गया।

कबड्डी के योद्धाओं का सम्मान किया

इस दौरान टीमों को पुरस्कृत करने से पूर्व कबड्डी जगत के पितामह की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ खिलाडिय़ों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया जिसमें जिले भर के ऊंचे मुकाम तक कबड्डी को पहुंचाने वाले खिलाड़ी ऋषि तिवारी, शहीद खान, दिनेश दीवान, मुकेश गोस्वामी, रणजीत राजपूत, बबला चौधरी, विजय चौरे, संतोष राजपूत, बलराम सोलंकी, नीलेश यादव, राजेश मांझी, शुभम राजपूत, पवन जाट, अभिषेक राजपूत, राहुल तोमर आदि को सम्मानित किया।

इनका भी किया सम्मान

बेस्ट प्लेयर साहिल राजपूत, बेस्ट रेडर समीर यादव और अनुशासन एवं उत्साहवर्धन के लिए खिलाड़ी टीम जय हो समिति को सम्मानित किया। बेस्ट कमेंटेटर रोहित गौर, संचालक आरती शर्मा विशेष व्यवस्था एवं सहयोगी आलोक राजपूत को भी सम्मानित किया। महेंद्र पचलानिया ने बताया समापन के मुख्य अतिथि डॉ सीतासरन शर्मा, जिला खेल अधिकारी उमा पटेल, तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, विवेक भदौरिया, भूपेंद्र चौकसे, वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष भगवती चौरे, राहुल सोलंकी मंडल अध्यक्ष, अभय वर्मा, तेज कुमार गौर, उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित गौर एवं आलोक राजपूत का विशेष योगदान रहा।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!