नव जागृति, एलकेजी, सीनियर फाइटर और नेशनल क्लब जीते

नव जागृति, एलकेजी, सीनियर फाइटर और नेशनल क्लब जीते

इटारसी। फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी (Fighter Football Club Itarsi) एवं खेल युवा कल्याण विभाग तथा नेशनल फुटबॉल क्लब (National Football Club) के तत्वावधान में लोकेश भगोरिया की स्मृति (Lokesh Bhagoria Smriti) में नर्मदापुरम प्रीमीयर लीग (Narmadapuram Premier League) के दूसरे दिन में पांच मैच खेले गए। प्रथम मैच नव जागृति फुटबॉल क्लब (Nav Jagriti Football Club) यार्ड एवं जूनियर फाइटर क्लब के मध्य खेला गया।यह मैच नव जागृति फुटबॉल क्लब (Junior Fighter Club) ने तीन गोल मारकर विजय हासिल की। प्रतियोगिता का दूसरा मैच नेशनल फुटबॉल क्लब एवं एलकेजी फुटबॉल क्लब (LKG Football Club) के मध्य खेला। यह मैच एलकेजी फुटबॉल क्लब ने चार गोल मारकर विजय हासिल की। मैच में मैन ऑफ द मैच रचित पटेल (Man of the Match Rachit Patel) ३ गोल को दिया। तीसरा मैच जूनियर फाइटर क्लब एवं सीनियर फाइटर फुटबॉल क्लब (Senior Fighter Football Club) के मध्य खेला गया। यह मैच सीनियर फाइटर फुटबॉल क्लब ने २-० से जीता। चौथा मैच नेशनल फुटबॉल क्लब एवं नव जागृति फुटबॉल क्लब के मध्य खेला। मैच समाप्ति तक नेशनल फुटबॉल क्लब में दो गोल मारकर विजय हासिल की। मैन ऑफ द मैच चिन्ना राव रहे। पांचवे मैच में एलकेजी फुटबॉल क्लब एवं सीनियर फाइटर फुटबॉल क्लब के मध्य मुकाबला हुआ। एलकेजी फुटबॉल क्लब ने १ गोल से विजय हासिल की।
मैचों के निर्णायक राकेश रैकवार, पवन, आशीष, डेविड, चिन्ना राव, अरविंद ठाकुर, निलेश, शुभम माटी रहे। खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने हेतु मैदान पर नीरज गोयल, गोलू मालवीय, देबू कुशवाहा, मधुसूदन उपस्थित थे। कल के फ्री प्रतियोगिता के तीसरे दिन पांच मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच सुबह ११ बजे शुरू होगा जिसमें जागृति फुटबॉल क्लब, एलकेजी फुटबॉल क्लब, नेशनल फुटबॉल क्लब, फाइटर सीनियर एवं फाइटर जूनियर यह सभी टीमें लीग के दूसरे दिन के मैच खेलेंगे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!