नई दिल्ली-पुडुचेरी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
New Delhi-Puducherry weekly special train

नई दिल्ली-पुडुचेरी के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

इटारसी। रेलवे ने 11 जुलाई से गाड़ी संख्या 04072/04071 नई दिल्ली-पुडुचेरी-नई दिल्ली के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी भोपाल मंडल के भोपाल एवं इटारसी स्टेशन (Itarsi Special train) पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।
04072 नई दिल्ली-पुडुचेरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई 2021 से प्रति रविवार को नई दिल्ली स्टेशन से 23.15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 08.35 बजे भोपाल, 10.25 बजे इटारसी, 14.55 बजे नागपुर, तीसरे दिन 13.15 बजे पुडुचेरी स्टेशन पहुंचेगी। 04071 पुडुचेरी-नई दिल्ली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 जुलाई 2021 से प्रति बुधवार को पुडुचेरी स्टेशन से 09.35 बजे चलकर, अगले दिन 06.50 बजे नागपुर, 12.05 बजे इटारसी,13.40 बजे भोपाल, तीसरे दिन 00.10 बजे नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी, 01 पैंट्रीकार एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 डिब्बे रहेंगे। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में मथुरा, आगरा कैंट, झांसी, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्लारशाह, सिरपुरकागजनगर, वारंगल, विजयवाड़ा, गुडूर, चेन्नई एग्मोर एवं विल्लुपुरम स्टेशनों पर रुकेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!