खबर अपडेट : इटारसी में 4 पॉजिटिव (Positive), शनिवार को एक मौत

खबर अपडेट : इटारसी में 4 पॉजिटिव (Positive), शनिवार को एक मौत

इटारसी। रविवार को इटारसी में कोरोना (corona) की रिपोर्ट में चार पॉजिटिव(Positive) मरीज मिले हैं। इनमें से दो इटारसी (Itarsi)में लिए गये सेंपल के और दो भोपाल चिरायु (chirayu)में उपचार कराने गये मरीजों के हैं। इधर शनिवार 29 अगस्त को बारह बंगला निवासी एक गार्ड की मौत कोरोना से होने की खबर है। एसडीएम (SDM) सतीश राय (Satish Rai) ने बताया कि इस मरीज को इटारसी से 25 अगस्त को रैफर किया था।
सिविल अस्पताल (Civil hospital)के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Dr. AK Shivani)के अनुसार इटारसी के तीन बंगला (Teen bungalows) से एक तथा हाउसिंग बोर्ड कालोनी (Housing Board Colony)पुरानी इटारसी से दो मरीज हंै। दो मरीज स्वयं ही चिरायु भोपाल में उपचार कराने गये, जिनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव रही है। ये मरीज न्यास कालोनी (Nyas Colony)और हीरो मोटरसायकिल शोरूम के पास के निवासी हैं। इसके अलावा एक कोरोना संदिग्ध गंभीर मरीज को आज ही अस्पताल में भर्ती कराया है। यह मरीज भारत टाकीज क्षेत्र का रहने वाला है। शनिवार को भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में तीन मरीज मिले थे। इनमें एक मालवीयगंज व्यायामशाला के पास, एक बारह बंगला और एक पीपल मोहल्ला का मरीज था।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!