आज सुखद अनुभूति कर सकते हैं, कोई पॉजिटिव नहीं

आज सुखद अनुभूति कर सकते हैं, कोई पॉजिटिव नहीं

इटारसी। कोरोना के मामले में आज हम सुखद अनुभूति कर सकते हैं। क्योंकि आज न तो भोपाल से और ना ही इटारसी से किसी के भी संक्रमित होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। यानी आज कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला है। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आरके चौधरी (Superintendent Doctor RK Chaudhary) के अनुसार आज भोपाल से निल रिपोर्ट आई है, जबकि इटारसी में लिए गए रैपिड एंटीजन सैंपल में भी कोई पॉजिटिव नहीं मिला है। आज कुल 96 रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए सैंपल लिए गए जबकि आरटी पीसीआर के लिए 51 सैंपल एकत्र किए गए। 37 लोगों ने फीवर क्लीनिक में जांच कराई, एक कोविड पॉजिटिव मरीज ने कोरोना किट प्राप्त की। छह मरीजों को लक्षण के अनुसार दवा दी गई। सिविल अस्पताल में अब कुल 13 मरीज भर्ती हैं। दस मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। पिछले 24 घंटे में एक मरीज को रेफर किया गया जबकि दो संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। वर्तमान में अस्पताल में उपलब्ध 78 पलंग में से 67 रिक्त हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!