अब 4 गज की दूरी और डबल मास्क है जरूरी

अब 4 गज की दूरी और डबल मास्क है जरूरी

विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने प्रयोग करके इसे जरूरी बताया

इटारसी। अब जबकि 2021 का कोविड वायरस डबल म्यूटेंट (Covid virus double mutants) के रूप में तबाही मचा रहा है, तब हमारी तैयारी 2020 की न होकर 2021 या उससे आगे की रखनी होगी। अब 4 गज की दूरी और डबल मास्क है, जरूरी को अपनाने की जरूरत है।
जागरूकता का नया संदेश देने विज्ञान शिक्षक राजेश पाराशर ने प्रयोग का प्रदर्शन किया। एक टार्च के सामने एक मास्क रखकर उससे आने वाले प्रकाश की तीव्रता को देखा। इसके बाद दो मास्क लगाकार देखा कि प्रकाश की तीव्रता अत्यंत मंद हो गई। इस प्रकार ही एक मोटे मास्क (Mask) के स्थान पर दो पतले मास्क ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं। अत्यावश्क होने पर जब बाहर जायें तो सुनसान सड़क पर भी डबल मास्क का उपयोग करें। दोनों मास्क उचित प्रकार से नाक एवं मुंह को ढंके रहें। हाथों को घर आते ही अच्छी प्रकार से साबुन से धोयें इसके बाद चेहरे को भी साबुन से साफ करें।
राजेश पाराशर ने संदेश दिया कि अगर किसी मीटिंग के दौरान या पारिवारिक समारोह में जलपान आता है तो इसे ग्रहण न करें। प्यास लगने पर खुली जगह पर जाकर मास्क को कुछ पल के लिये हटाकर पानी पियें। इसके लिये अपनी ही बोतल या गिलास का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत के सीईओ मनोज सरियाम के निर्देशन में ये नवीन जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।
4 गज की दूरी का आशय है कि अत्यावश्यक होने पर ही बाहर निकलें क्योंकि यह रोड एवं कोरोना कफ्र्यू के दौरान खुली दुकानों पर भी व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है। आदित्य पाराशर ने बताया कि अगर आप बाहर रहते हुये लगातार 12 घंटे मास्क लगाते हैं और कुछ मिनट के लिये भी अन्य लोगों के सामने मास्क को नीचे करके जलपान करते हैं तो आपकी तपस्या भंग हो जायेगी। वायरस आपके नाक एवं मुंह के खुलने का हर पल इंतजार कर रहा है। एमएस नरवरिया ने प्रयोग द्वारा हाथ सेनिटाईज करने का महत्व बताया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!