अब विकास कार्यों को मिलेगी गति: विधायक

अब विकास कार्यों को मिलेगी गति: विधायक

इटारसी। शहर में रुके विकास कार्यों को अब गति मिलेगी। डेढ़ वर्ष की कांग्रेस सरकार में विकास कार्य थम गया था। यह बात विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने यहां मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि बस स्टेंड को पुरानी इटारसी ले जाने, न्यास रोड को एसडीओपी ऑफिस (SDOP Office) हटाकर सीधा जोडऩे, खेड़ा स्टेडियम का अधूरा काम पूरा कर यहां जिला क्रीड़ा अधिकारी का मुख्यालय लाने, बीओटी कॉम्पलेक्स को तोड़कर नए सिरे से काम कराने, रेस्ट हाउस की खाली जमीन पर नए रेस्ट हाउस का निर्माण एवं छोटे व्यापारियों को बैठक की जगह देने समेत अन्य विकास कार्यों पर फोकस किया जाएगा।
विधायक डॉ. शर्मा ने आरोप लगाया कि पूर्व एसडीएम हरेन्द्र नारायण (Former SDM Harendra Narayan) ने बस स्टेंड की जमीन संबंधी मामले में अड़ंगा लगाया, इसे दोबारा राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। लोनिवि मंत्री से चर्चा कर रेस्ट हाउस को विकसित करने की योजना बनेगी। डॉ. शर्मा ने कहा कि पूर्व लोनिवि मंत्री सरताज सिंह के कार्यकाल में ही हमने तय कर लिया था कि विश्राम गृह को बेहतर रूप में संवारने के बाद आसपास खाली पड़ी जगह का व्यवसायिक उपयोग करेंगे, जिससे बेरोजगार एवं छोटे व्यापारियों को रोजगार के अवसर मिलें। भविष्य में लोनिवि मंत्री से चर्चा कर इस विषय में बड़ी योजना बनाकर काम किया जाएगा। संभव हुआ तो विश्राम गृह के चारों ओर हॉकर्स जोन या छोटी दुकानें बनाने पर भी चर्चा की जाएगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!