अब प्रिकाशन डोज सैकंड डोज के 6 माह बाद लगेंगे

अब प्रिकाशन डोज सैकंड डोज के 6 माह बाद लगेंगे

इटारसी। भारत सरकार लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के पत्र अनुसार अब प्रिकाशन डोज सैकंड डोज के 6 माह या 26 सप्ताह बाद लगाए जाएंगे, अभी तक यह सैकंड डोज के 9 माह बाद लगाए जा रहे थे।
कल 7 जुलाई, गुरुवार को जिले के 145 केन्द्रों में कोविड टीकाकरण होगा। नर्मदापुरम नगर में 22, डोलरिया ब्लॉक में 10, माखनगर ब्लॉक में 16, इटारसी में 13, केसला ब्लाक में 13, बनखेड़ी में 17, पिपरिया ब्लॉक में 9, सोहागपुर ब्लॉक में 22 एवं सिवनीमालवा ब्लॉक में 23 केंद्रों में कोविड-19 टीका से वंचित, सैकंड डोज के छूटे हुए नागरिकों तथा सीनियर सिटीजन को प्रिकॉशन डोज़ लगाया जाएगा।
जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू ने कहा कि नागरिक बिना किसी भय के टीका लगवाकर अपना सुरक्षा कवच पूर्ण करा लें। 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के लिए नर्मदापुरम नगर में एसएनजी स्कूल, एनसीडी जिला अस्पताल परिसर, इटारसी नगर में शासकीय अस्पताल इटारसी, सीएचसी बनखेड़ी, सीएचसी सोहागपुर, सीएचसी पिपरिया, आरएनए स्कूल पिपरिया,सीएचसी सिवनी मालवा, सीएचसी माखननगर में कॉर्बिबेक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। आज 6 जुलाई बुधवार को 668 नागरिकों को कोविड के टीके लगाए गए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!