अभी मौसम और रंग बदलेगा, पड़ोसी जिलों में बारिश के आसार

अभी मौसम और रंग बदलेगा, पड़ोसी जिलों में बारिश के आसार

इटारसी। मंगलवार को बादलों भरे मौसम के बाद आज तेज धूप ने फिर लोगों को गर्मी का अहसास कराया है। तापमान बढऩे से लोग गर्मी महसूस कर रहे हैं। हालांकि मौसम विभाग का अनुमान है कि मौसम में पुन: बदलाव होगा और बादल छा सकते हैं। इसके पीछे पड़ोसी जिलों में बारिश की संभावना बतायी जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम (Narmadapuram), इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। आगामी चौबीस घंटे में भी नर्मदापुरम संभाग के बैतूल (Betul) और हरदा (Harda) में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। इसी तरह इन जिलों में गरज के साथ बिजली गिरने, चमकने एवं तेज हवा 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने की संभावना जतायी जा रही है। ऐसे में नर्मदापुरम जिले में भी मौसम पर असर पड़ सकता है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!