15 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में 292 विद्यार्थियें ने सीखी कई विधा

15 दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में 292 विद्यार्थियें ने सीखी कई विधा

सरस्वती विद्यालय में ऑनलाइन प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन

इटारसी। मालवीयगंज स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (Saraswati Higher Secondary School) में आयोजित 15 दिवसीय व्यक्तित्व विकास वर्ग का समापन किया। सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान के मार्गदर्शन में विभिन्न विधाओं जैसे संगीत, गायन एवं वादन, गणित पहेली, मंच संचालन, काव्य गोष्ठी, सिलाई, कढ़ाई, योग, शिक्षा, मेहंदी, पेपर कटिंग आदि में लगभग 292 छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी में शहर के प्रतिष्ठित कवि ब्रजकिशोर पटेल व नित्यगोपाल कटारे का मार्गदर्शन मिला। मंच संचालन विधा में मनीष बाजपेई, बृज मोहन सोलंकी तथा टिमरनी के विनोद डोंगरे ने प्रशिक्षण दिया। इसी तरह संगीत में तबला वादन विद्यालय के घनश्याम चौधरी ने प्रशिक्षण दिया। संगीत गायन में विद्यालय की दर्शना युवने ने प्रशिक्षण दिया। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त विधाओं में दिनांक 15 मई से 31 मई तक प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया गया। कोरोना काल में जब विद्यार्थी घर पर ही रह रहे हैं तो सभी ने प्रशिक्षण में भाग लिया और विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त किया। बता दें कि अलग-अलग विधाओं का ऑनलाइन संचालन जूम एप पर अलग-अलग शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में किया। उपरोक्त प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन प्राचार्य मुकेश शुक्ला, आर्य नगर विद्यालय के प्राचार्य प्रताप सिंह राजपूत, पुरानी इटारसी विद्यालय के प्राचार्य नर्मदा प्रसाद मालवीय एवं होशंगाबाद विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र प्रसाद के मार्गदर्शन में किया जिसमें विद्यालय के आचार्य योगेश शुक्ला, राजकुमार पटैरिया, देवेंद्र सैनी, शिव प्रसाद श्रीवास्तव, आरती परदेसी, रजनीगंधा साह,ू रितेश पटेल, किरण पटेल के सहयोग से किया। प्रशिक्षण के संयोजक आचार्य सुनील सोनी रहे।

01

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!