अस्पताल में केवल 4 मरीज भर्ती, 3 पॉजिटिव, एक संदिग्ध

अस्पताल में केवल 4 मरीज भर्ती, 3 पॉजिटिव, एक संदिग्ध

इटारसी। लगातार चौथे दिन भी शहर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। 27 मई को कोरोना के 2 मरीज मिलने के बाद से लगातार संक्रमितों की संख्या 0 है। वर्तमान में अस्पताल के कोविड केयर (Covid Care) और आइसोलेशन सेंटर (Isolation center) में केवल 4 मरीज भर्ती हैं। इनमें 3 कोरोना संक्रमित हैं, और एक संदिग्ध।
आज सोमवार को सिविल अस्पताल में आरटी पीसीआर (RT PCR) के 49 सैंपल एकत्रित किए गए जो जांच के लिए भोपाल जाएंगे, जबकि रैपिड एंटीजन के 90 सैंपल में से कोई भी पॉजिटिव नहीं है। पिछले 5 दिनों से भोपाल भेजे जा रहे सैंपलों की रिपोर्ट भी 0 आ रही है। आज सिविल अस्पताल के फीवर क्लीनिक में 37 मरीज आए। एक पॉजिटिव मरीज ने दवा प्राप्त की, जबकि 12 अन्य मरीजों को उनके लक्षण के अनुसार दवा दी गई। सिविल अस्पताल (civil hospital) के कोविड केयर सेंटर और आइसोलेशन सेंटर में उपलब्ध कुल 78 पलंग में से 74 खाली हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ है, जबकि एक ही मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!