न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल को फुल कैपेसिटी पर संचालित करें

न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल को फुल कैपेसिटी पर संचालित करें

कलेक्टर धनंजय सिंह ने इटारसी अस्पताल एवं न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

इटारसी। रेलवे अस्पताल न्यूयार्ड अपनी फुल कैपेसिटी (New full capacity) पर संचालित किया जाए तथा यहां ऑक्सीजन (Oxygan) सहित आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि इटारसी के कोविड मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार सुविधा प्राप्त हो सके। न्यूयार्ड रेलवे अस्पताल को सर्वसुविधायुक्त मॉडल हॉस्पिटल बनाएं। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने एसडीएम इटारसी एवं प्रभारी चिकित्सक न्यू यार्ड रेलवे हॉस्पिटल को दिए।
कलेक्टर धनंजय सिंह ने 30 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (SP Santosh Singh) और के साथ इटारसी पहुंचकर न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल (डीसीएचसी) (Railway Hospital) एवं इटारसी अस्पताल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर सिंह ने रेलवे अस्पताल में बेड्स की संख्या बढ़ाने और सुव्यवस्थित संचालित करने के निर्देश दिए एसडीएम इटारसी को दिए। कलेक्टर सिंह ने अस्पताल इटारसी में आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में एडीआरएम रेलवे से भी दूरभाष पर चर्चा की। एडीआरएम रेलवे ने रेलवे अस्पताल इटारसी के डॉक्टर शिवम कुलश्रेष्ठ को समीक्षा कर रेलवे अस्पताल को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि रेल्वे अस्पताल में व्यवस्थाओं के सुदृढ़ीकरण से इटारसी में कोविड उपचार हेतु स्वास्थ सुविधाएं और अधिक मजबूत होंगी।

24 घंटे में व्यवस्थाएं सुदृढ़ करें
कलेक्टर सिंह ने एसडीएम इटारसी को अगले 24 घंटे में न्यू यार्ड रेलवे अस्पताल इटारसी, पवारखेड़ा सेंटर, सुखतवा डीसीएचसी एवं इटारसी अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने इटारसी अस्पताल में कोविड मरीजों के उपचार सभी 78 बेड्स पर डीसीएचसी के प्रोटोकॉल के अनुरूप संचालित करने के निर्देश अधीक्षक इटारसी अस्पताल को दिए।

थाना इटारसी का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक गौर ने थाना इटारसी का निरीक्षण किया और कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम (CEO Manoj Sariyam), एसडीएम इटारसी मदन रघुवंशी (SDM Itarsi Madan Raghuvanshi), एसडीपीओ महेंद्र कुमार मालवीय (SDPO Mahendra Kumar Malaviya), मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी हमेश्वरी पटेल (CMO Hameswari patel), तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu) एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!