दूसरे दिन आयी तेजी, 30 केन्द्रों पर खरीदी धान

दूसरे दिन आयी तेजी, 30 केन्द्रों पर खरीदी धान

इटारसी। होशंगाबाद जिले में समर्थन मूल्य (Supporting Price) पर धान खरीद प्रारंभ होने के दूसरे दिन कार्य में तेजी आयी और 30 केन्द्रों पर किसानों से 366 क्विंटल उपार्जन शाम तक हो गया था। मप्र में धान की खरीदी 16 नवंबर से प्रारंभ हो गयी है। होशंगाबाद जिले में एक दिन बाद 17 जुलाई से खरीद प्रारंभ हुई है, जो 16 जनवरी तक चलेगी। होशंगाबाद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 42 सहकारी समितियों के माध्यम की जा रही है। जिले में लगभग 17000 किसानों ने धान विक्रय के लिए पंजीयन कराया है। जिले में इस बार जिले में 45 हजार हेक्टेयर में धान की बोवनी की हुई थी। सहायक जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय के अनुसार आज 30 केन्द्रों पर 366 क्विंटल धान की खरीदी की गई है, आगामी दिनों में खरीद कार्य में और तेजी आएगी जब किसान बड़ी संख्या में धान लेकर उपार्जन केन्द्रों पर पहुंचेंगे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!