
outstanding tax
बकाया कर जमा करें अन्यथा कट जाएगा नल कनेक्शन
इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बकायादारों से कहा है कि वे आगामी तीन दिन में अपना बकाया कर जमा करें, अन्यथा नल कनेक्शन काट दिया जाएगा।
सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने कहा कि जिन करदाताओं का संपत्ति और जलकर बकाया है वे समय पर कर जमा करें और किसी भी असुविधा से बचें। यदि तीन दिन में बकाया जमा नहीं किया तो नल कनेक्शन काट दिया जाएगा।