मंडियों में पेट्रोल पंप खोले जाएंगे, विधायक से मिले सचिव

मंडियों में पेट्रोल पंप खोले जाएंगे, विधायक से मिले सचिव

इटारसी। कृषि उपज मंडी (Krashi Upaj Mandi) में पेट्रोल पंप खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। आज मंडी सचिव (Mandi Sacheev) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान विधायक (MLA) को प्रक्रिया से अवगत कराया है और कार्य की प्रगति की जानकारी दी है। इटारसी कृषि उपज मंडी की उपमंडी रैसलपुर और होशंगाबाद कृषि उपज मंडी में पेट्रोल पंप (Petrol Pump) खोले जाएंगे।

प्रदेश की उन मंडियों में पेट्रोल पंप खोले जाने हैं, जो हाईवे या मुख्य मार्गों के किनारे हैं। इटारसी कृषि उपज मंडी की उपमंडी रैसलपुर और होशंगाबाद में पेट्रोल पंप खोले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। होशंगाबाद में वेयर हाउस के पास 15 हजार क्वेयर भूमि है, इसमें से दस हजार स्क्वेयर फुट को पेट्रोल पंप के लिए चिह्नांकित किया है। इसी तरह से रैसलपुर उपमंडी में भी रोड तरफ की जगह चिह्नांकित की है। आज मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा (Market Secretary Umesh Basediya Sharma) ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और होशंगाबाद विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) से मुलाकात करके अब तक की प्रक्रिया से उन्हें अवगत कराया। कृषि मंत्री कमल पटेल (Agriculture Minister Kamal Patel) के निर्देश हैं कि कलेक्टर के माध्यम से सारी कागजी कार्रवाई करके टेंडर की प्रक्रिया जल्द की जाए।

मंडियों की आय बढ़ाने की कवायद
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नये मंडी अधिनियम से कृषि उपज मंडियों के अधिकारी और कर्मचारियों को वेतन की चिंता सताने लगी थी और उन्होंने इसके खिलाफ पिछले दिनों आंदोलन भी किया था। उनको आशंका है कि मंडियों की आय कम होने से उनको वेतन-भत्तों के लाले पड़ जाएंगे। प्रदेश सरकार मंडियों की आय बनाये रखने के लिए अन्य रास्ते खोल रही है। सचिव ने बताया कि विधायक डॉ. शर्मा से चर्चा हुई है। सांसद उदयप्रताप सिंह और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के प्रयासों से आय में कमी न हो, इसकी कवायद चल रही है।

इटारसी मंडी में बनेंगे तीन सुपर स्टोस
कृषि उपज मंडियों की आय बढ़ाने की कवायद के चलते मंडियों में शॉपिंग काम्पलेक्स, सिनेमा हाल व अन्य गतिविधियां प्रारंभ होंगी। सरकार ने तय किया है कि जो मंडियां हाइवे या मुख्य मार्गो से जुड़ी हैं, यहां रिक्त पड़ी जमीन का व्यवसायिक उपयोग करें। दरअसल नए मंडी एक्ट (Mandi Act) के बाद आवक कम होने की आशंका से मंडियों की खाली जमीन का उपयोग राजस्व बढ़ाने करने की योजना है। इटारसी मंडी में 3 सुपर स्टोर्स बनेंगे। इनमें कृषि यंत्र, दवाइयां, बीज व किसानों की रोजमर्रा के जरूरत की चीजें मिलेंगी। सिनेमाहाल का संचालन भी यहीं से होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!