पाइप लाइन का जोड़ खुला, हॉकी का मैदान बना तालाब

पाइप लाइन का जोड़ खुला, हॉकी का मैदान बना तालाब

इटारसी। मेहराघाट से संचालित जल आवर्धन योजना  (water augmentation scheme) की पाइप लाइन का जोड़ खुल जाने से गांधी मैदान तालाब बन गया। आज कमला नेहरु पार्क के पास एक लीकेज ठीक करने के बाद मेहराघाट से दोपहर करीब 12 बजे जल संयंत्र चालू करके टंकियां भरने का प्रयास किया तो अधिक प्रेशर से गांधी मैदान के भीतर से निकली पाइप लाइन का जोड़ खुल गया जिससे पूरे मैदान में पानी-पानी हो गया। खिलाड़ियों ने इसकी सूचनासी एमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patel) को दी तो जल संयंत्र से पानी की सप्लाई रोकी गयी। तत्काल जोड़ को सुधारने काम प्रारंभ करया गया है। सब इंजीनियर आदित्य पांडेय का कहना है कि रात तक यह काम पूर्ण कर लिया जाएगा।

gandhi ground
उल्लेखनीय है कि गांधी मैदान में पाइप लाइन की वजह से पानी भरने की यह दूसरी घटना है। इसके पहल पाइप लाइन का पाइप ही फट गया था, जिसे बदलकर दूसरा पाइप डाला गया लेकिन अब संयंत्र चालू करने पर यह भी दबाव सह न सका और जोड़ खुल गया। इस मामले में सब इंजीनियर आदित्य पांडेय का कहना है कि पाइप लाइन को प्रेषर के माध्यम से चेक किया जा रहा है, जहां भी जोड़ खुलेंगे या लीकेज होंगे उनमें सुधार किया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!