श्री कृष्ण और राधारानी संग खेली होली

श्री कृष्ण और राधारानी संग खेली होली

इटारसी। आसमान में उड़ता रंग गुलाल और जमकर हुई पुष्प वर्षा के बीच भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी संग होली का अद्भुत आयोजन श्री यादव भवन में किया गया। जहां का नजारा बृज में खेली जाने वाले होली उत्सव जैसा दिखा। अवसर था, रंगपंचमी के पावन पर्व पर श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति (Shri Krishna Yadav Social Welfare Committee) द्वारा श्रीयादव भवन (Shriyadav Bhawan) में आयोजित होली मिलन समारोह का।यहां रंग पंचमी के दिन राधारानी और भगवान श्रीकृष्ण (Lord Shri Krishna) की पूजन कर उन्हें समस्त यदुजनों ने अबीर और गुलाल अर्पित किए। जिसके बाद बृज में खेली जाने वाली होली की परंपरा का निर्वहन करते हुए फूलों की होली का अद्भुत आयोजन किया गया। यदुजनों ने जमकर रंग गुलाल उड़ा कर होली उत्सव मनाया। इस दौरान एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर पुष्प वर्षा कर होली खेली। वहीं समाज के लोगों ने गीत एवं शानदार भजन की प्रस्तुति दी गई। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आरके यादव ने बताया कि प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी फूलों की होली का आयोजन किया गया। भगवान श्रीकृष्ण द्वारा बृज में जो परंपरा शुरू की गई थी उसका समाज द्वारा निर्वाह किया जा रहा है।
आज हमारे द्वारा होली के रंग यादव समाज के संग कार्यक्रम किया गया। इस दौरान समाज के बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक फूलचंद यादव, बीके सीरिया, मधुसूदन यादव, राजकुमार यादव, मुकेश यादव, रजनी यादव, गंगा यादव, ममता यादव, धर्मिशा यादव सहित अनेक स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!