
तेंदूखेड़ा विधायक और पाली भाटिया के बीच हुई राजनीतिक चर्चा
इटारसी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों (Three Tier Panchayat Elections) के लिए नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) के प्रभारी नियुक्त किये गये तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा (Tendukheda MLA Sanjay Sharma) आज इटारसी पहुंचे तो यहां खेड़ा स्थित कांग्रेस नेता पाली भाटिया के रोड लाइंस दफ्तर में उनका आत्मीय स्वागत किया। श्री शर्मा ने पाली जसपाल सिंघ भाटिया से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
इस अवसर पर विधायक संजय शर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसपाल सिंह पाली भाटिया से इटारसी (Itarsi) की राजनीति के विषय में भी चर्चा भी की। दोनों नेताओं की बीच करीब 30 मिनट तक राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान सतपाल पलिया, अंटू भाटिया, युवा कांग्रेस (Congress) नेता मयूर जायसवाल, चिम्पू भाटिया, प्रतीक मालवीय, गोल्डी बेस, टोमू तिवारी, रिंकू भाटिया के साथ ही अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।