डूडा खापा में 47.31 करोड़ की लागत से विद्युत उपकेंद्र लोकार्पित

डूडा खापा में 47.31 करोड़ की लागत से विद्युत उपकेंद्र लोकार्पित

किसान ओने पौने दाम पर उपज न बेचें: सीएम

सोहागपुर। किसान ओने पौने दाम पर अपनी उपज ना बेचें। समर्थन मूल्य (support price) से अधिक दाम मिले तब ही बाजार में उपज बेचें। सरकार हर प्रकार की जिंस खरीद रही है। उक्त बात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को विद्युत सब स्टेशन के वर्चुअल लोकार्पण के दौरान कही। सीएम ने यह भी कहा कोरोना काल में अर्थव्यवस्था एवं रोजगार पर हमारा फोकस है। दरअसल शनिवार को मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में प्रदेश के अंदर करोड़ों की लागत के विद्युत सब स्टेशनों का लोकार्पण वर्चुअल रूप से किया था ।सोहागपुर के गांव डूडाखापा में विधायक विजय पाल सिंह ने 47.31 करोड़ की लागत से बने 132/32 विद्युत उपकेंद्र की शिला का अनावरण कर विद्युत उप केंद्र (Electrical sub center) जनता को लोक अर्पित किया।इस दौरान विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री बीबीएस परिहार, मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की ओर से डिविजनल इंजीनियर पंकज राय मौजूद थे। जानकारी अनुसार 50 एमव्हीए क्षमता के उप केंद्र की लागत 47. 31 करोड़ रुपए है। जिसमें 31.68 करोड की लागत से 132 केवी उपकेंद्र का निर्माण, नग फीडर वे कार्य, लीलो लाइन, पिपरिया सेमरी हरचंद लाइन का कार्य शामिल है।

विधानसभा क्षेत्र में 27 नए सब स्टेशन बने : विधायक

IMG 20210403 WA0053
लोकार्पण समारोह के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक विजय पाल सिंह (MLA Vijay Pal Singh) ने किसानों एवं आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा विधानसभा क्षेत्र में मेरे कार्यकाल में 27 नए सब स्टेशन बने हैं। विधायक विजयपाल सिंह ने विपक्षी कांग्रेस का नाम लिए बगैर कहा जो बहरूपिया किसान हितेषी बनते हैं उनसे पूछें 50 साल के अपने शासनकाल में किसानों के लिए क्या किया ।ऐंसे लोग 18 महीने में भी किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सके। विधायक ने सार्वजनिक मंच से पावर ट्रांसमिशन कंपनी की व्यवस्था पर नाखुशी जाहिर की। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष आकाश पटेल ने किया इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र पटेल, ललित पटेल जनपद अध्यक्ष मंजू अहिरवार, अंजनी पटेल, नर्मदा प्रसाद पटेल, लक्ष्मण रघुवंशी, लखन रघुवंशी, शरद दुबे, चंद्र प्रकाश भार्गव सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक गण उपस्थित थे । कार्यक्रम में एसडीएम वंदना जाट उप महाप्रबंधक लक्ष्मी सोनवाने तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम श्रीराम सोनी आरपी अटारे भी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!