आंदोलन के चलते रेल यातायात बाधित

आंदोलन के चलते रेल यातायात बाधित

इटारसी। पश्चिम मध्य रेल, कोटा रेल मंडल (West Central Railway, Kota Railway Division) के हिंडौन सिटी-बयाना रेलखंड (Hindaun City-Bayana Railway Section) पर आंदोलन के चलते रेल यातायात बंद (Rail traffic off)कर दिया है। डुमरिया-फतेहसिंहपुरा रेलखंड के किलोमीटर 1156/20.22 पर यातायात बाधित होने से इस मार्ग पर चलने वाली गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है।
आज 05 नवंबर 2020 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या. 02951 मुम्बई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल, 02953 मुम्बई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल एवं 02903 मुम्बई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया नागदा, संत हिरदाराम नगर, बीना, झांसी, मथुरा जंक्शन होकर चलाया जा रहा है।

आज 05 नवंबर 2020 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या. 02952 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल, 02954 हजरत निजामुद्दीन-. मुम्बई सेंट्रल अगस्त क्रांति एक्सप्रेस स्पेशल एवं 02904 अमृतसर-मुम्बई सेंट्रल गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस स्पेशल को परिवर्तित मार्ग वाया मथुरा जंक्शन, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर, नागदा होकर चलाया जा रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!