Football tournament: रेलवे बॉयज और एनएफसी ने जीते मैच

Football tournament: रेलवे बॉयज और एनएफसी ने जीते मैच

इटारसी। रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब(Railway Boys Football Club) द्वारा आयोजित जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता(District Level Football Tournament) में आज सातवे दिन का पहला मैच हंड्रेड डायल मॉर्निंग क्लब एवं रेलवे बॉयज मास्क के बीच खेला गया। मैच के मुख्य अतिथि रेलवे चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक शुभम कुलश्रेष्ठ, एसबीएफ के सदस्य अशोक दुबे, कांग्रेस के युवा नेता शेष मेहरा, संचित पटेल थे। मैच के रेफरी फिरोज खान, सोनू एवं चिन्ना राव एवं दीपक परदेसी थे।

खिलाडिय़ों से परिचय के बाद सैनिटाइजेशन(Sanitization) और मास्क(Mask) वितरण के बाद मैच प्रारंभ हुआ। दोनों ही टीम ने हाफ टाइम के पहले एक-एक गोल किया। गलती से रेलवे बॉयज के गोल्डी द्वारा अपने ही गोल में पहला गोल मार लिया। 1-0 की बढ़त से हंड्रेड मॉर्निंग क्लब आगे था। इसके पश्चात रेलवे मास्क 11 की ओर से अमन दास ने पहला गोल एवं सेकंड हाफ में अक्षत तिवारी द्वारा दूसरा गोल करके रेलवे बॉयस मास्क को 2-1 से विजय दिलाई।

आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष शुक्ला(Santosh Shukla, Chairman of Organizing Committee), प्रीतम तिवारी, रविन्द्र चौधरी, बलराम सोनिया, धनपाल चौरे, महेश लिंगायत, गोलू मैना, देवेंद्र खाड़े, दीपक परदेसी द्वारा खिलाडिय़ों का पुष्प माला से स्वागत करने के पश्चात शेष मेहरा ने 5 गरीब बच्चों को फुटबाल के जूते प्रदान किए। डॉ. शुभम कुलश्रेष्ठ एवं अशोक दुबे ने खिलाडिय़ों को जर्सी प्रदान की। दूसरा मैच और नेशनल फुटबाल ऑक्सीजन 2 एवं रेलवे बॉयस सेनिटाइजर 11 के मध्य खेला जिसमें नेशनल फुटबॉल क्लब ऑक्सीजन की टीम 2-0 से विजयी हुई। कल बाहरी टीमों के मैच होंगे।पहला मैच गुरुकुल होशंगाबाद, हरदा, पुलिस लाइन होशंगाबाद एवं एसएनजी होशंगाबाद के मध्य मैच होगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!