रेल मंत्री ने रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया

रेल मंत्री ने रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया

देश के 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से उद्योग प्रासंगिक कौशल में प्रवेश स्तर का प्रशिक्षण मिलेगा

इटारसी। आजादी का अमृत महोत्सव के 75 साल के हिस्से के रूप में रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों (Railway Training Institutes) के माध्यम से उद्योग प्रासंगिक कौशल में प्रवेश स्तर का प्रशिक्षण प्रदान करके युवाओं को सशक्त बनाने, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तत्वावधान में आज रेल भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल कौशल विकास योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सुनीत शर्मा, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेलवे बोर्ड तथा रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। भोपाल मंडल की ओर से मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय, अपर मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी स्वाति अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) अजय कुमार ताम्रकार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस) सचिन शर्मा तथा डीजल लोको शेड एवं विद्युत लोको शेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभ्यर्थी वर्चुअल रूप से जुड़े थे।
इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह एक शुभ दिन है, क्योंकि विश्वकर्मा जयंती पूरे देश में मनाई जा रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई भी दी। श्री वैष्णव ने प्रधानमंत्री को उनके जन्मदिन पर रेलवे की ओर से उपहार के रूप में रेल कौशल विकास योजना को समर्पित किया। कौशल विकास का विजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन का अभिन्न अंग है और रेल कौशल विकास योजना के तहत 50 हजार युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य गुणात्मक सुधार लाने युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण कौशल प्रदान करना है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रेल कौशल विकास योजना के तहत दूरस्थ क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण प्रक्रिया का लाभ लेना चाहिए।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश (Senior Divisional Commercial Manager Vijay Prakash) ने बताया कि भोपाल मंडल में रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत मंडल प्रशिक्षण केंद्र (यांत्रिक/डीजल), इटारसी में 18 अभ्यर्थी फिटर ट्रेड में प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रथम सत्र 13 सितंबर 2021 से प्रारंभ है जो 4 अक्टूबर 2021 चल चलेगा। मंडल प्रशिक्षण केंद्र विद्युत लोको शेड इटारसी में 13 सितंबर से 04 अक्टूबर 2021 तक प्रथम बैच में 38 अभ्यर्थियों को इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अगला बैच 08 नवंबर 2021 से 29 नवंबर 2021 तक रहेगा। जिसके लिए आवेदन विद्युत लोको शेड के प्रशिक्षण केंद्र से प्राप्त किया जा सकता है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!