रेल कर्मचारी सदस्यों ने समस्याओं का निराकरण करने सौंपा ज्ञापन

रेल कर्मचारी सदस्यों ने समस्याओं का निराकरण करने सौंपा ज्ञापन

इटारसी। शनिवार को जूनियर इंस्टीट्यूट (Junior Institute) नया यार्ड इटारसी के सैकड़ों सदस्य ने हस्ताक्षर कर ज्ञापन जूनियर इंस्टीट्यूट अध्यक्ष सह. म.वि. इंज. विनय मिररे (Junior Institute President Co. M.V. Inj. Vinay Mirre) को सौंपा। रेल कर्मचारी सदस्यों का कहना है कि भारत एवं प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मनोरंजन साधन, सिनेमा हाल, जिम आदि शुरू होने की अनुमिति दी जाए। साथ ही सामान्य गतिविधियों के लिए पुनः चालू किया जाए। पिछले एक साल से संस्थान में कोई भी गतिविधियां नहीं हुई हैं। सदस्यों ने कहा कि सदस्य शुल्क स्मृति चिन्ह के रूप में सदस्यों में विद्युत किया जाए जैसा कि पूर्व में प्रतिवर्ष स्मृति चिन्ह के रूप में लाभांश का वितरण किया जा रहा है। वहीं संस्थान के ऊपर एक पौधा पनप रहा है जो पेड का आकार ले रहा है। उससे दीवाक क्षतिग्रस्त हो रही है। कर्मचारी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे कटवाने का अनुरोध किया है। सदस्यों की मांगो को लेकर विनय मिररे ने जल्द ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने में पुरुषोत्तम सैनी, राजेंद्र दुबे, हेमराज सिसोदिया, शुभम दुबे, अमित सोनिया, रामबाबू शर्मा, माहेश्वरी दिन, सिया राम सैनी उपस्थित रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!