ग्रेड सेपरेटर परियोजना से रेलवे को होंगे ये फायदे

ग्रेड सेपरेटर परियोजना से रेलवे को होंगे ये फायदे

इटारसी। शहर के दोनों ओर उत्तर से दक्षिण ग्रेड सेपरेटर परियोजना (Grade Separator Project) पर रेलवे (Railway) का काम तीव्र गति से चल रहा है। पश्चिम मध्य रेल (West Central Railway) पर चल रहे अधोसंरचना कार्य परियोजनाओं में तीव्र गति से विस्तार किया जा रहा है। साथ ही परिचालन में वृद्धि के लिए परियोजनाओं में उतरोत्तर गति प्रदान की जा रही।
गौरतलब है कि भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी (Itarsi) नार्थ-साऊथ डाउन साइड ग्रेड सपरेटर (North-South Down Side Grade Separator) का निर्माण किया जा रहा है। इस इटारसी ग्रेड सेपरेटर की कुल लंबाई 12 किमी है। इस ग्रेड सेपरेटर में 03 मेजर ब्रिज (Major Bridge), 26 माइनर ब्रिज (Minor Bridge), 09 आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) (RUB (Road Under Bridge)) एवं 03 स्टेशन बिल्डिंग (Station Building) आदि का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही इटारसी नार्थ-साउथ अप साइड ग्रेड सेपरेटर का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। इस इटारसी नार्थ-साउथ अप साइड ग्रेड सेपरेटर की कुल लम्बाई 16 किमी है।

Railway2
इस ग्रेड सेपरेटर में 04 मेजर ब्रिज, 41 माइनर ब्रिज, 07 आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) एवं 05 स्टेशन बिल्डिंग इत्यादि का निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसमें उच्च गुणवत्ता वाले मैटेरियल (Material)एवं तकनीक तथा हैवी मशीनिरी का उपयोग किया जा रहा है। इसी तरह इटारसी नार्थ-साउथ अप साइड ग्रेड सेपरेटर का का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। यह कार्य वर्ष 2023 में पूर्ण किया जाएगा।

ग्रेड सेपरेटर परियोजना से रेलवे को कई फायदे

– रेलखण्ड के ट्रैक की क्षमता में वृद्धि होगी।
– फ्रेट ट्रेन के परिचालन में वृद्धि व गति मिलेगी
– माल यातायात में वृद्धि होने से फ्रेट ट्रेनों (freight train)के समय में बचत होगी साथ ही आवागमन में आसानी होगी।
– पश्चिम मध्य रेलवे के राजस्व में भी वृद्धि होगी।
– नई ट्रेन चलाना होगा सुगम तथा परिचालन में होगी सहूलियत

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!