रामपुर और हासलपुर पंचायत ने किये नवाचार

रामपुर और हासलपुर पंचायत ने किये नवाचार

ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए दी भाप लेने की सुविधा

इटारसी/होशंगाबाद। शहरी क्षेत्र के बाद अब ग्रामीण अंचलों में भी कोरोना के पैर पसारने के बाद ग्रामीण जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदारों ने गांवों में लोगों को भाप लेने की सुविधा सहित अन्य सुविधाएं भी देना प्रारंभ कर दिया है। ग्राम पंचायत रामपुर में सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूत ने गांव के समाजसेवी नागरिकों से भाप केंद्र स्थापित करने में सहयोग की अपील गांव की है। सचिव ने एक वाट्सप मीडिया ग्रुप बनायाऔर उस पर अपील की थी कि गांव मे जन सहयोग से भाप केंद्र बनाना है। इस हेतु जनपद सदस्य छाया रामशरण तिवारी (District member Chhaya Ramsharan Tiwari) के पुत्र सौरभ तिवारी ने 1100 रुपये नगद सहयोग करने की सहमति प्रदान की तथा गांव के ही युवा पंच छत्रपाल यादव ने गैस टंकी भरवाकर देने की बात कही। इस प्रकार से ग्राम पंचायत रामपुर मे सिर्फ गैस चूल्हा और कुकर लिये गए। सचिव नरेन्द्र सिंह राजपूत (Secretary Narendra Singh Rajput), पंचायत सचिव, संगठन के प्रदेश महामंत्री तथा संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष भी हैं। इनके द्वारा पंचायत में नवाचार किये जाते रहे हैं। इधर ग्राम पंचायत पर्रादेह में सरपंच कन्हैयालाल वर्मा एवं सचिव तथा रोजगार सहायक ने कोरोना से बचाव के लिए ग्राम पंचायत पर्रादेह, हासलपुर में पंचायत स्तर पर प्रयास किये और कोरेन्टाइन सेंटर एवं पंचायत भवन में भाप मशीन रखकर ग्रामीणों को भाप लेने की सुविधा प्रदान की है।

Rampur

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!