वर्षों बाद हुआ रेडक्रास का गठन, 2 लाख 82 हजार रुपए जुटाये

वर्षों बाद हुआ रेडक्रास का गठन, 2 लाख 82 हजार रुपए जुटाये

इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Government Hospital) में जिला रेडक्रास समिति (District Red Cross Committee) की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) ने की।
इस अवसर पर डीएसपीएम अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी (DSPM Superintendent Dr. RK Choudhary), विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय (Jagdish Malviya), रोगी कल्याण समिति सदस्य भरत वर्मा (Bharat Verma), पूर्व अधीक्षक डॉ. आर दयाल (Dr. R Dayal), रेडक्रास के पूर्व उपाध्यक्ष चंद्रगोपाल मलैया (Chandragopal Malaiya), डॉ. केसी साहू (Dr. KC Sahu) मौजूद रहे।एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर इटारसी अस्पताल (Itarsi Hospital) की रेडक्रास समिति का गठन किया जा रहा है, इसके तहत आज पहली बैठक ली गई है। कई सालों से समिति का गठन न होने के कारण जनभागीदारी एवं समाजसेवा के काम बंद पड़े हुए थे। साल 2006 के बाद अब पूरे जिले में नए सिरे से समितियां बनाई जाएंगी। जिला रेडक्रास समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होते हैं। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के पूर्व जिला उपाध्यक्ष चंद्रगोपाल मलैया ने कहा कि मरीजों की सहूलियत को लेकर यहां हेल्पडेस्क बनना चाहिए। सदस्यों के नंबर भी दिए जाएं। प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) ने कहा कि इटारसी की समिति जिले में आदर्श स्थापित करेगी, आगामी बैठक में कार्यकारिणी का गठन, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का मनोनयन किया जाएगा। जगदीश मालवीय ने बताया कि विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) के मार्गदर्शन में समाजसेवी संगठनों और उद्योगपतियों की मदद लेकर जनहित के काम कराए जाएंगे।
समिति की पहली बैठक में शहर के जनसहयोग से 2 लाख 82 हजार रूपये एकत्र हुए हैं। इस कोष में मिहानी परिवार ने 51 हजार, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने 51 हजार रूपये, डॉ. आर दयाल ने 11 हजार रूपये, भरत वर्मा 11 हजार, प्रशांत जैन 11 हजार, निपुण गोठी 11 हजार, कैलाश शर्मा 11 हजार, शिरीष कोठारी ने 11 हजार, सत्यम अग्रवाल 11 हजार, प्रशांत अग्रवाल 11 हजार, दीपू अग्रवाल ने 11 हजार, आदित्य पांडेय ने 5100, डॉ. कमलेश कुम्हरे ने 21 हजार, डॉ. रविन्द्र गुप्ता ने 11 हजार, हेमंत दुबे जमानी 11 हजार, डॉ. आरके चौधरी ने 11 हजार, डॉ. केसी साहू ने 11 हजार रूपये, मीना कटियार ने 11 हजार रूपये देने की सहमति दी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!