
गर्म हवाओं से राहत, लेकिन चढ़ते पारे की गर्मी दे रही है पीड़ा
इटारसी। फिलहाल नर्मदापुरम (Narmadapuram)में गर्म हवाओं (hot winds) का जोर कुछ मंद हो गया है। लेकिन, धूप का तीखापन (scorching sun) अवश्य पीड़ा दे रहा है। तेज धूप के कारण प्रमुख मार्गों पर भी वाहनों की आवाजाही कम हो गयी है। कई बार तो देर तक मुख्य सड़कों पर भी वाहन दिखाई नहीं दे रहे हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों (medical experts) के अनुसार धूप और तेज गर्मी भी स्वास्थ्य को हानि पहुंचा सकती है, अत: सावधानी बरतें और गर्मी से बचने के उपाय करके ही घर से बाहर निकलें।
मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार आज दोपहर में इटारसी (Itarsi) का तापमान 40 डिग्री को छू गया है। हालांकि लू का असर नहीं है, परंतु हवा में आंशिक गर्माहट अवश्य है और धूप का तीखापन बरकरार है। चिकित्सकों के अनुसार मौसम की मार से बचने के लिए सूर्य की किरणों (Sun Rays) के सीधे संपर्क में आने से बचना चाहिए, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें, सिर को कपड़े या टोली से ढंककर रखें और पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिए। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम बना रहने की संभावना है।