
रेल संस्थान 12 बंगला की कार्यकारिणी से तीन सदस्यों का इस्तीफा
इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) के सदस्य एवं 12 बंगला रेल संस्थान (12 Bungalow Rail Sansthan) के तीन कार्यकारिणी सदस्यों ने रेल संस्थान की कार्यकारिणी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा।अपने इस्तीफे में उन्होंने बताया कि 12 बंगला रेल संस्थान के चुनाव विगत चार वर्षों से नहीं हुए हैं और वर्तमान में संस्थान के कोषाध्यक्ष आरके श्रीवास्तव (RK Srivastava) जो यूनियन की ओर से मनोनीत थे, उनको यूनियन से निलंबित किया है। यूनियन के तीन कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम तिवारी (Pritam Tiwari), रामबाबू लौवंशी (Rambabu Louvanshi) और अशोक गोठे (Ashok Gothe) ने इस्तीफा दे दिया है। तीनों सदस्यों ने जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है साथ ही आरके श्रीवास्तव के रेल संस्थान में कार्य करने पर आपत्ति जतायी है।