इटारसी। संस्कारधानी जबलपुर में रविवार को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में इटारसी शहर के मप्र रक्तमित्र, संकट मोचन रक्तदूत के साथ मप्र पुलिस रक्तदूत को सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर दिशा वेलफेयर सोसायटी व अन्य सामाजिक संस्थाओं ने रक्तदान थैलेसीमिया व नेत्रदान अंगदान जागरूकता अभियान भी चलाया। इस मौके पर मप्र रक्तमित्र इटारसी के संचालक शशांक राजपूत, संकट मोचन ग्रुप के संचालक आयुष उपाध्याय, मप्र पुलिस के सुमित पटेल व इटारसी के अंशुल दीक्षित थैलेसीमिया फाइटर को सम्मानित किया।








