
सुपर 8 में पहुंची आरपीएफ और एसएंडटी की टीमें
इटारसी। रेलवे की अंतर्विभागीय लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज तीन मैच खेले गए। पहला मैच आरपीएफ, दूसरा मैच एसएंडटी और तीसरा मैच कमर्शियल विभाग ने जीता। आरपीएफ और एसएंडटी की टीम सुपर 8 में पहुंच गयी ।
दूसरे मैच में मैन आफ द मैच की ट्राफी आरपीएफ के सुरेश लिल्होरे ने चंद्रप्रताप को प्रदान की। तीसरे मैच में मैन आफ द मैच रहे कपिल यादव को ओबीसी एसोसिएशन के राजकुमार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की। भोपाल मंडल ओबीसी असोसिएशन के अध्यक्ष, एसबीएफ मंडल सदस्य पप्पू यादव आज के मैच के मुख्य अतिथि रहे जिन्होंने अपने संगठन की ओर से टूर्नामेन्ट में पूर्ण सहयोग की बात कही।