चने के खेत में था रसैल वाइपर, पकड़कर जंगल में छोड़ा

चने के खेत में था रसैल वाइपर, पकड़कर जंगल में छोड़ा

इटारसी। भारत की सांपों की चार मुख्य जहरीली प्रजातियों में से एक रसैल वाइपर (Russell Viper) को आज सर्पमित्र अभिजीत यादव (Abhijeet Yadav) और उनकी टीम (Team) ने एक चने के खेत से रेस्क्यू (Rescue) करके जंगल में सुरक्षित छोड़ा।आज ग्राम पथरोटा के नयाखेड़ा के पास एक खेत में चने की फसल काटते समय मजदूरों को सांप दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जहां से विनय कुमार बामने (Vinay Kumar Bamne) ने अभिजीत यादव को दी। सर्पमित्रों अभिजीत यादव, अमन सगोरिया (Aman Sagoria), तरुण सिंह ठाकुर (Tarun Singh Thakur) की टीम ने रेंजर जयदीप शर्मा (Ranger Jaideep Sharma) के निर्देशन में मौके पर पहुंचकर उस रसेल वाईपर प्रजाति के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर बागदेव चौकी पर जानकारी दे कर पुनर्वास के लिए जंगल में रिलीज किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!