दीनदयाल अंत्योदय समिति में साहू बने अध्यक्ष

दीनदयाल अंत्योदय समिति में साहू बने अध्यक्ष

इटारसी। ग्राम पंचायत रानीपुर तवानगर में आज मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दीनदयाल अंत्योदय समिति (Deendayal Antyodaya Samiti) का गठन किया है। समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष अधिवक्ता भूपेश साहू (President Advocate Bhupesh Sahu) को चुना जिसका समर्थन केसला मंडल उपाध्यक्ष विनोद केवट ने किया।
बैठक की कार्यवाही अध्यक्ष भूपेश साहू की अनुमति से प्रारंभ की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए; समिति ने प्रमुखता से प्रधानमंत्री आवास हेतु भूमि चयन पर विचार विमर्श, तवनागर रानीपुर पंचायत के मुख्य मार्गों पर एवं आन्तरिक मार्गों पर स्ट्रीट लाइट लगने पर सहमति जताकर पस्ताव पारित किया। इसके अलावा एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव रानीपुर तवनागर ग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलाने पारित किया जिससे रानीपुर तवनागर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Prime Minister’s Housing Scheme) का लाभ मिल सके।
इसके अलावा केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जान कल्याणकारी योजनाओं का लाभ यहां की जनता को मिल सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत रानीपुर तवानगर की सरपंच कौशल्या बाई ककोडिया, अन्त्योदय समिति के अध्क्ष भूपेश साहू, पंचायत सचिव सुमेर सिंह, केसला मंडल उपाध्यक्ष विनोद केवट, मनोहर सहगल, उपसरपंच सूर्यकांता सावदेकर, मनोरमा कटारे, लता मर्सकोले और सहायक सचिव सोनम मालवीय, ललित लहार प्रमुख रूप से उपस्थित रहे थे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!