
एसबीआई का कमजोर छज्जा टीन के साथ गिरा, बाइक क्षतिग्रस्त
इटारसी। अभी बारिश की शुरुआत ही हुई है, ऐसे में कमजोर भवनों के हिस्से गिरना प्रारंभ हो गये हैं। अभी कुछ देर पूर्व भारतीय स्टेट बैंक के भवन के छत के ऊपरी हिस्से में बना छज्जे का एक हिस्सा भरभराकर मुख्य मार्ग के किनारे गिर गया। घटना में नीचे खड़ी एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। बाइक किसकी है, यह पता नहीं चल सका है।
मिली जानकारी के अनुसार शाम से धीरे-धीरे हो रही बारिश के बाद आज शाम को करीब 8:30 बजे एसबीआई भवन के ऊपरी हिस्से में पुराना और जर्जर हिस्सा गिर गया। छज्जे के साथ ही भवन में लगा टीन का एक टुकड़ा भी छज्जे मलबे के साथ बाइक पर आ गिरा। घटना में किसी को कोई चोट नहीं आयी है।