मूंग खरीदी को पुन: जल्द पुन: प्रारंभ कराया जाएगा

मूंग खरीदी को पुन: जल्द पुन: प्रारंभ कराया जाएगा

राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ डोलरिया की संगोष्ठी

इटारसी। ग्राम बुंडारा कलॉ में राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के संस्थापक चौधरी दर्शन सिंह (Founder Chaudhary Darshan Singh) पहुंचे। यहां उनका शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। ग्राम के किसानों ने मूंग खरीदी (Moong Karidi) में आ रही समस्या एवं विद्युत सब स्टेशन की मुख्य मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चोतलाए सबस्टेशन और मूंग खरीदी में आ रही समस्याओं को शीघ्र हल करने की मांग की। श्री चौधरी ने आश्वासन दिया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh), केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) से इस विषय में चर्चा हुई है, 2 दिन में निराकरण कराकर मूंग की खरीदी पुन: प्रारंभ की जाएगी। चोतलाय सब स्टेशन की वित्तीय स्वीकृति में आ रही समस्या को भी शीघ्र ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर से मिलकर दूर करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर दर्शन सिंह चौधरी ने ग्राम इकाई बुडारा कलॉ को संकल्प दिलाया कि पर्यावरण की रक्षा करेंगे और अपने अपने खेत पर वृक्ष लगाएंगे। कोरोनावायरस की गाइडलाइन पालन करते हुए वैक्सीनेशन करने और करवाने में सहयोग की शपथ इस मौके पर दिलायी।
संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष नीतिराज सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष राकेश गौर, जिला युवा सेना प्रमुख दिनेश मीणा, होशंगाबाद तहसील अध्यक्ष विजय मालवीय, डोलरिया तहसील अध्यक्ष सुधीर गौर, जिला मंत्री देवकीनंदन गौर, तहसील मीडिया प्रभारी संतोष रघुवंशी, ग्राम इकाई अध्यक्ष राजकुमार गौर, जितेंद्र गौर, संजय गौर, देवेंद्र गौर, सुनील यादव एवं ग्राम के अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!