वरिष्ठ नागरिक मंच के चुनाव हुए, इनको मिली जिम्मेदारी

वरिष्ठ नागरिक मंच के चुनाव हुए, इनको मिली जिम्मेदारी

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच इटारसी (Senior Citizens Forum Itarsi) की वर्ष 2022/2023 की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से निर्वाचन अधिकारी टीआर चौलकर (Returning Officer TR Cholkar) के मार्गदर्शन में गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) में संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी टीआर चौलकर ने निर्वाचन प्रक्रिया आरंभ करने से पूर्व बताया कि मंच के संविधान के अनुसार मंच की सदस्यता ग्रहण करने में वरिष्ठता रखने वाले सदस्य ही अध्यक्ष पद के दावेदार रहेंगे। अध्यक्ष पद से निवृतमान हो रहे राजकुमार दुबे ने अध्यक्ष पद के लिए पंजाब नेशनल बैंक से सेवानिवृत्त हुए मैनेजर एनआर अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका समर्थन डॉ विनोद कुमार सीरिया ने किया एवं निर्वाचन अधिकारी टीआर चौलकर ने एनआर अग्रवाल को अध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की। सर्व सहमति से कार्यकारिणी के शेष 4 पदाधिकारियों एवं 11 सदस्यों का निर्वाचन हुआ।
निर्वाचन के उपरांत नवीन कार्यकारिणी का स्वरूप अध्यक्ष एनआर अग्रवाल, उपाध्यक्ष श्रीमती उषा चिमानिया, सचिव एमजीएम कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ विनोद कुमार सीरिया, सहसचिव विजय कुमार मंडलोई, कोषाध्यक्ष एनपी चिमानिया, सदस्य डॉ ज्ञानेंद्रनाथ पांडे, डॉ केएस उप्पल, राजकुमार दुबे, अशोक सक्सेना, अनिरुद्ध कुमार शुक्ला, मदन सिंग राजपूत, तुकाराम चौलकर, चन्द्रप्रभा ठाकुर, घनश्याम दास मित्तल, सुरेंद्र सिंग तोमर, हेमंत ब्रह्मभट्ट शामिल किये। इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी टीआर चौलकर ने बताया कि नवीन कार्यकारिणी 1 अप्रैल 2022 से कार्य भार ग्रहण करेगी।
अंत में मंच सदस्य श्रीमती सुषमा परमहंस के पति एवं फ्रेन्ड्स स्कूल से सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रदीप परमहंस (बाबा भाई) के निधन पर एवं मंच के लिए दान राशि संकलन करने में भारी सहयोग करने वाली सदस्य एवं कन्या हायर सैकंड्री स्कूल सूरजगंज से सेवानिवृत्त शिक्षिका एमके नायडू के हैदराबाद में निधन पर शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!