वरिष्ठ नागरिक मंच उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वालों को सम्मानित करेगा

वरिष्ठ नागरिक मंच उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वालों को सम्मानित करेगा

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच इटारसी (Senior Citizen Forum Itarsi) की मासिक बैठक अध्यक्ष राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) की अध्यक्षता एवं सचिव चंद्रप्रभा ठाकुर (Chandraprabha Thakur) के संचालन में गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) में हुई। बैठक में समाज हित के मुद्दों पर चर्चा कर सर्व सहमति से निर्णय लिये गये।मंच अध्यक्ष दुबे ने बताया कि बैठक में मंच सदस्यों को जानकारी दी गई कि मंच के द्वारा प्रतिवर्ष कराया जाने वाला स्वास्थ्य परीक्षण 27 फरवरी को होगा। मंच की नवीन कार्यकारिणी 2022/23 के मार्च 2022 के अंतिम रविवार को होने वाले के निर्वाचन के पहले मंच सदस्य वार्षिक सदस्यता शुल्क राशि कोषाध्यक्ष उषा चिमानिया (Usha Chimania) के पास जमा कर देें। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि मंच समाज सेवा, पर्यावरण संतुलन, पत्रकारिता, कोरोना काल में दी गई सेवा, सामाजिक समरसता लिए किये प्रयास, खेल एवं योग क्षेत्र मेंं निशुल्क योगदान करने वालों को मार्च माह के पहले पखवाड़े में सम्मानित करेगा। इसकी जिम्मेदारी डॉ केएस उप्पल (Dr. KS Uppal) एवं राजकुमार दुबे को दी गई। इस कार्य में मंच के अन्य सदस्य सहयोगी रहेंगे।
बैठक मेंं डॉ ज्ञानेंद्र पांडे (Dr. Gyanendra Pandey) ,डॉ केएस उप्पल (Dr. KS Uppal), एनपी चिमानिया (NP Chimania), उषा चिमानिया (Usha Chimania), एनआर अग्रवाल (NR Agarwal), नरेंद्र पढारिया (Narendra Padharia), घनश्याम दास मित्तल (Ghanshyam Das Mittal), टीआर चौलकर (TR Cholkar), हेमंत कुमार ब्रहमभट्ट (Hemant Kumar Brahmbhatt), जीपी दीक्षित (GP Dixit), एके शुक्ला (AK Shukla) आदि ने भी विचार रखे। राजकुमार दुबे ने बैठक में उपस्थित सदस्यों की सहयोग भावना की सराहना करते हुए उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!