सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने SDM से मिलेंगे वरिष्ठ नागरिक

सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने SDM से मिलेंगे वरिष्ठ नागरिक

इटारसी। शहर के विभिन्न वार्डों में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग लेकर वरिष्ठ नागरिक मंच SDM से मिलेगा। इसके अलावा मंच के दिवंगत सदस्यों की स्मृति में अगस्त माह में शांति धाम में पौधरोपण भी किया जाएगा। यह निर्णय आज वरिष्ठ नागरिक मंच की गोठी धर्मशाला (Gothi Dharamshala) में हुई बैठक में लिया गया। बैठक का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष राज कुमार दुबे ने की एवं संचालन सचिव चंद्र प्रभा ठाकुर ने किया। बैठक के आरंभ में जुलाई माह में जन्म दिवस वाले सदस्यों सुशील कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार पढारिया, घनश्याम दास मित्तल एवं सुषमा परमहंस को मंच सदस्यों ने बधाई देते हुए उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। मंच के पूर्व कोषाध्यक्ष एनपी चिमानिया ने गत वर्ष का मंच का आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। शहर के विभिन्न वार्डों की सीमाएं बढ़ाने के उपरांत सफाई कर्मियों की संख्या नहीं बढ़ाए जाने से प्रभावित हो रही स्वच्छता व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मियों को बढ़ाए जाने का ज्ञापन एसडीएम को दिए जाने पर सहमति बनी। अगस्त माह में मंच के दिवंगत सदस्यों की स्मृति में शांति धाम में वृक्षारोपण करने पर सहमति बनी। स्वर्गीय सीबी काब्जा जी की स्मृति में में कार्यक्रम करने पर सहमति बनी। बैठक के अंत में कोरोना बीमारी से काल कवलित हुए नागरिकों एवं मंच सदस्य जीपी दीक्षित के बड़े भाई ओपी दीक्षित के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बैठक में सदस्यों टीआर चौलकर, हेमंत भट्ट, सुरेश रघुवंशी विजय मंडलोई आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। अध्यक्षीय उद्बोधन मेें राजकुमार दुबे ने सदस्य गणों से मंच हित में निरंतर सहयोग भावना बनाये रखने की बात कही।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!