श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में चल रही नृत्य प्रतियोगिता का समापन हुआ

श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में चल रही नृत्य प्रतियोगिता का समापन हुआ

विजेताओं को किया पुरस्कृत

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर परिसर (Shri Durga Navagraha Temple Complex) में नवरात्रि के अवसर पर 5 दिनों तक एकल युगल एवं समुह नृत्य की प्रस्तुतियां सम्पन्न हुई। इटारसी के गांधी नगर, नेहरूगंज, भाट मोहल्ला, क्षेत्रों के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि सिटी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के प्रभारी भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), नगरपालिका के पूर्व सभापति जसवीर छाबड़ा(Former Municipal Chairman Jasvir Chhabra), मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Temple committee chairman Pramod Pagare), सचिव जितेंद्र अग्रवाल (Secretary Jitendra Agrawal) ने कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान बबलू, दीपक जैन, भूपेंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र राजपूत, सुनील दुबे, देवेंद्र पटेल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

यह रहे विजेता
समिति के द्वारा आयोजित एकल, युगल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता में सब जूनियर एकल में डिंपी शर्मा प्रथम, सृष्टि भाट द्वितीय एवं टीना मेहरा तृतीय स्थान पर रहे। युगल नृत्य में दया एवं भूमि प्रथम स्थान, राधा एवं उर्वशी द्वितीय, सांची एवं रांची तृतीय स्थान पर रहे।

सब जूनियर में एकल में सुहाना भाट प्रथम, द्वितीय आयुषी केवट, तृतीय अंकिता भाट, प्रतियोगिता के जूनियर एकल में सुहाना भाट प्रथम, आयुषी केवट द्वितीय और अंकिता भाट तृतीय स्थान पर रहे। युगल नृत्य में तनिष्का एवं कृपा प्रथम स्थान पर रहे द्वितीय खुशी एव अंशु रहे। तृतीय महिमा एवं मुस्कान भाट रहे। वही समूह नृत्य में प्रथम टाइटन ग्रुप, द्वितीय अम्बे ग्रुप, तृतीय स्थान पर दक्ष ग्रुप रहे।

सीनियर एकल में मुस्कान शर्मा प्रथम जानवीभात, द्वितीय अर्पिता शर्मा, तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग के युगल में रिद्धि एवं सिद्धि प्रथम, हर्षिता एवं प्रतिज्ञा द्वितीय, मुस्कान एवं कनक तृतीय स्थान पर रहे। वहीं राशि शर्मा, भानु शर्मा, दुर्गा केवट शर्मा और छवि मेहरा को विशेष पुरस्कार दिए गए। आयोजन में सहयोग देने के लिए समिति के पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिए गए वहीं शेर नृत्य में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र पटेल एवं सुनील दुबे ने किया। मंदिर के पुजारी पंडित सत्येंद्र पांडे का सहयोग प्रशंसनीय रहा समापन समारोह के अवसर पर जोरदार आतिशबाजी की गई एवं सभी के प्रति धन्यवाद दिया गया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!