सिंसियर और जीनियस क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच

सिंसियर और जीनियस क्रिकेट एकेडमी ने जीते मैच

शुभम यादव स्मृति लैदरबाल क्रिकेट प्रतियोगिता
इटारसी। रेलवे इंस्टीट्यूट (Railway Institute) मैदान पर आज से प्रारंभ शुभम यादव स्मृति रेल कप लैदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट (Shubham Yadav Memorial Rail Cup Leather Children Cricket Tournament) का शुभारंभ आरपीएफ थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार (RPF Police Station Incharge Devendra Kumar) ने किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच यंग वारियर (Young Warrior) और सिंसियर एकादश (Sincere XI) के बीच हुआ।

टॉस जीतकर बललेबाजी करते हुए यंग वारियर टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 78 रन बनाए। तरुण चौधरी (Tarun Chaudhary) ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। सिंसियर के बांए हाथ के स्पिनर सियाराम (Siyaram) ने अपने तीन ओवर में मात्र 12 रन देकर 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिंसियर एकादश ने मात्र एक विकेट खोकर 9.5 ओवर में 82 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। विकेट कीपर बल्लेबाज कुलदीप रघुवंशी (Kuldeep Raghuvanshi) ने मात्र 36 गेंदों में 60 रन की धुआंधार पारी खेली। विवेक विश्वकर्मा (Vivek Vishwakarma) ने 32 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) का पुरस्कार विजयी टीम के गेंदबाज सियाराम को दिया गया।
आज का दूसरा मैच जीनियस क्रिकेट एकाडमी (Genius Cricket Academy) एवं सीएंडडब्ल्यू (C&W) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए जीनियस टीम ने हुए निर्धारित 15 ओवर में 7 विकेट पर 153 रन बनाए। रोहित रैकवार (Rohit Rakwar) ने 52 एवं गोल्डी यादव (Goldie Yadav) ने 21 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएंडडब्ल्यू की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। जीनियस एकाडमी की टीम ने 22 रन से मैच जीत लिया। विजयी टीम की तरफ से विभुम दुबे (Vibhum Dubey) ने 3 विकेट लिए। विनिंग टीम के बल्लेबाज रोहित रैकवार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। आज के मैच के मुख्य अतिथि जेडआरयूसीसी (ZRUCC) के सदस्य राजा तिवारी ( Raja Tiwari) थे। एम्पायर विनय विश्वकर्मा, सौरभ गुप्ता, पवन यादव, विजेन्द्र सिंह व स्कोरर धर्मेन्द्र जायसवाल रहे। राकेश पांडेय ने मैच की कमेंटरी की।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!